सुपरहिट हुआ कांटा लगा गाना फिर भी अचानक गायब हो गई थी एक्ट्रेस, मिर्गी के दौरों ने डुबाया करियर

Shefali Jariwala Life Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई ऐसी फेमस अभिनेत्रियां हैं, जो 2-3 फिल्में देकर ही इंडस्ट्री पर छा गई और फिर अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हो गई। इस लिस्ट में एक नाम कांटा लगा गाने से रातों-रात स्टार बनी ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का भी है। 21 साल की उम्र में शेफाली जरीवाला ने इस गाने के जरिए रातो-रात लोगों को अपना दीवाना बना दिया था, लेकिन इस गाने के बाद अचानक से वह गायब हो गई। इतना ही नहीं खबरों के गलियारों में इस बात ने भी सुर्खियां बटोरी की शेफाली जरीवाला अब नहीं रही, लेकिन यह सब बातें उस दौरान झूठी साबित हुई जब खुद शेफाली जरीवाला ने अपने गायब होने की वजह का खुलासा किया।

shefali jariwala

बिग बॉस 13 में नजर आई थी शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला को कुछ साल पहले ही बिग बॉस 13 में देखा गया था। कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर हुई शेफाली से उनके हर इंटरव्यू में उनके गायब होने की वजह जरूर पूछी जाती है। यह सवाल जरूर उठता है कि जब उनका कैरियर आसमान की बुलंदियों पर था तो वह अचानक गायब क्यों हो गई?

shefali jariwala

क्यों गायब हो गई थी शेफाली जरीवाला

कांटा लगा गाने के रीमिक्स वर्जन से 21 साल की उम्र में धमाल मचाने वाली शेफाली जरीवाला को इस म्यूजिक एल्बम के बाद कई ऑफर मिले, लेकिन इस दौरान उनकी मेडिकल स्थिति कुछ ऐसी थी कि वह इंडस्ट्री से गायब हो गई। इस बात का खुलासा खुद शेफाली ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि 15 साल की उम्र से ही उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ने लगे थे। उन पर शुरू से ही पढ़ाई में अच्छा करने का दबाव परिवार की तरफ से रहा था। ऐसे में तनाव और घबराहट की वजह से उन्हें मिर्गी के दौरे आते थे। इस दौरान उन्हें स्कूल के स्टेज पर भी मिर्गी के दौरे आ गए थे। ऐसे में वह अपने करियर को लेकर डरी हुई थी।

shefali jariwala

शैफाली ने बताया कि मैं मिर्गी की वजह से ज्यादा काम नहीं कर पाई। मैं नहीं जानती थी कि अगला अटैक मुझे कब आएगा। मेरे साथ यह सब कुछ 15 सालों तक चलता रहा। मैं अपनी मानसिक स्थिति को ठीक करने के लिए योग, ध्यान और सकारात्मक सोच को अपने अंदर बढ़ा रही थी। कई सालों तक मुझे मिर्गी के दौरे नहीं आए और इसकी सबसे बड़ी वजह मेरा मजबूत फैसला रहा।

दो शादियां कर चुकी है शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला अब तक दो शादियां कर चुकी है। उन्होंने पहली शादी मीत ब्रदर्स के सिंगर हरमीत सिंह से साल 2004 में की थी। 5 सालों तक ये शादी चली और साल 2009 में दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए। इसके बाद शेफाली ने दूसरी शादी पराग त्यागी से की। शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी की बॉन्डिंग हर दिन खबरों के गलियारों में बोल्ड तस्वीरों के साथ सुर्खियां बटोरती नजर आती है, जहां शिफाली पराग की तारीफ करते नहीं थकती तो वहीं पराग भी शिफाली को एक केयरिंग, खूबसूरत और क्यूट पत्नी बताते हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।