Shefali Jariwala Life Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई ऐसी फेमस अभिनेत्रियां हैं, जो 2-3 फिल्में देकर ही इंडस्ट्री पर छा गई और फिर अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हो गई। इस लिस्ट में एक नाम कांटा लगा गाने से रातों-रात स्टार बनी ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का भी है। 21 साल की उम्र में शेफाली जरीवाला ने इस गाने के जरिए रातो-रात लोगों को अपना दीवाना बना दिया था, लेकिन इस गाने के बाद अचानक से वह गायब हो गई। इतना ही नहीं खबरों के गलियारों में इस बात ने भी सुर्खियां बटोरी की शेफाली जरीवाला अब नहीं रही, लेकिन यह सब बातें उस दौरान झूठी साबित हुई जब खुद शेफाली जरीवाला ने अपने गायब होने की वजह का खुलासा किया।
बिग बॉस 13 में नजर आई थी शेफाली जरीवाला
शेफाली जरीवाला को कुछ साल पहले ही बिग बॉस 13 में देखा गया था। कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर हुई शेफाली से उनके हर इंटरव्यू में उनके गायब होने की वजह जरूर पूछी जाती है। यह सवाल जरूर उठता है कि जब उनका कैरियर आसमान की बुलंदियों पर था तो वह अचानक गायब क्यों हो गई?
क्यों गायब हो गई थी शेफाली जरीवाला
कांटा लगा गाने के रीमिक्स वर्जन से 21 साल की उम्र में धमाल मचाने वाली शेफाली जरीवाला को इस म्यूजिक एल्बम के बाद कई ऑफर मिले, लेकिन इस दौरान उनकी मेडिकल स्थिति कुछ ऐसी थी कि वह इंडस्ट्री से गायब हो गई। इस बात का खुलासा खुद शेफाली ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि 15 साल की उम्र से ही उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ने लगे थे। उन पर शुरू से ही पढ़ाई में अच्छा करने का दबाव परिवार की तरफ से रहा था। ऐसे में तनाव और घबराहट की वजह से उन्हें मिर्गी के दौरे आते थे। इस दौरान उन्हें स्कूल के स्टेज पर भी मिर्गी के दौरे आ गए थे। ऐसे में वह अपने करियर को लेकर डरी हुई थी।
शैफाली ने बताया कि मैं मिर्गी की वजह से ज्यादा काम नहीं कर पाई। मैं नहीं जानती थी कि अगला अटैक मुझे कब आएगा। मेरे साथ यह सब कुछ 15 सालों तक चलता रहा। मैं अपनी मानसिक स्थिति को ठीक करने के लिए योग, ध्यान और सकारात्मक सोच को अपने अंदर बढ़ा रही थी। कई सालों तक मुझे मिर्गी के दौरे नहीं आए और इसकी सबसे बड़ी वजह मेरा मजबूत फैसला रहा।
दो शादियां कर चुकी है शेफाली जरीवाला
शेफाली जरीवाला अब तक दो शादियां कर चुकी है। उन्होंने पहली शादी मीत ब्रदर्स के सिंगर हरमीत सिंह से साल 2004 में की थी। 5 सालों तक ये शादी चली और साल 2009 में दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए। इसके बाद शेफाली ने दूसरी शादी पराग त्यागी से की। शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी की बॉन्डिंग हर दिन खबरों के गलियारों में बोल्ड तस्वीरों के साथ सुर्खियां बटोरती नजर आती है, जहां शिफाली पराग की तारीफ करते नहीं थकती तो वहीं पराग भी शिफाली को एक केयरिंग, खूबसूरत और क्यूट पत्नी बताते हैं।