एकता कपूर (ekta Kapoor) का निर्मित और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा होस्ट रियालिटी शो लॉकअप: बदमाश जेल अत्याचारी खेल (Lock UPP: Badass Jail Atyaachaari Khel) शुरू हो गया है। इस खेल का दूसरा दिन भी काफी कंट्रोवर्शियल रहा। इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने अपनी जिंदगी के दर्दनाक एक्सपीरियंस को शेयर कर कई बड़े खुलासे किए। साथ ही उन्होंने सैम बॉम्बे संग शादी (Poonam Pandey and Sam Bombay Marriage) के अपने फैसले को डरावना बताया।
पूनम पांडे ने किए कई बड़े खुलासे
शो में पूनम पांडे ने अपने साथी कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा और पायल रोहतगी से बात करते हुए खुलासा किया कि वह सैम बॉम्बे को नापसंद करती है, लेकिन वास्तव में उनसे नफरत नहीं करती। उन्होंने कहा कि जब शादी हुई तो उनके बड़े घर में 4 मंजिले थी, लेकिन वह उसे दूसरे कमरे में नहीं रहने देता था और एक साथ उसी कमरे में रहने के लिए मजबूर करता था।
पूनम पांडे ने बताया कि उन्हें अपने घर के अंदर अपना फोन छूने की भी इजाजत नहीं थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सैम उसे सिर पर लगातार एक ही जगह पर मारता था, जिससे उसे ब्रेन हेमरेज हो सकता था। वह सुबह 10:00 बजे से शराब पीना शुरू करता और आधी रात तक पीता रहता था। सैम से शादी करना उनकी जिंदगी का सबसे गलत फैसला था।
एक साल भी नहीं चली शादी
बता दे पूनम पांडे ने सितंबर 2020 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी। हालांकि दोनों की शादी ज्यादा लंबी नहीं चली। दरअसल दोनों के बीच कई बार हाथापाई, छेड़छाड़, मारपीट घरेलू हिंसा के मामले सामने आए। इसके बाद नवंबर 2021 में पूनम पांडे को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया, जिसके बाद सैम को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।