Kangana Ranaut: बॉलीवुड सेलेब्स की शादी की खबरें हमेशा सरप्राइस से भरी रहती है। किसी भी बॉलीवुड कलाकार की शादी की खबरें सीधे तौर पर सामने नहीं आती। ऐसे भी बॉलीवुड में अभी शादियों का दौड़ चल रहा है। अभी सनी देओल के बेटे की शादी की चर्चा जोरों शोरों से है। लेकिन अब इस कड़ी में बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत का नाम भी शामिल हो गया है। क्या कंगना रनौत शादी करने जा रही है? आखिर कौन है कंगना रनौत का हमसफर? जब इन सभी प्रश्नों के लेकर पैपराजी ने सवाल किया तो कंगना रनौत ने हमेशा की तरह अपने बेबाक अंदाज में कार्ड देकर कहा आप लोग जरूर आना …आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा….
कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है हमेशा अपने बेबाक बयानों से वह सुर्खियों में रहती है। अभी भी उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसके बाद सभी लोग कंगना रनौत की शादी को लेकर कयास लगा रहे हैं। एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कंगना राणावत के ऑफिस के बाहर मीडिया की भीड़ लगी हुई है। बैकग्राउंड में ऑफिस शादी वेन्यू की तरह से सजा हुआ है। वीडियो में एक रिपोर्टर पूछ रहा है कि कंगना रनौत का ऑफिस दुल्हन की तरह सजा हुआ है तो क्या सच में कंगना रनौत शादी करने जा रही है ??
तभी कंगना रनौत पीछे से कार में एंट्री लेती है जब मीडिया कर्मी एक्ट्रेस से पूछती है कि क्या सच में आप शादी करने जा रहे हैं ?इस पर कंगना रनौत जबाब देती है की खबरें तो आप लोग फैलाते हैं मैं तो सिर्फ खुशखबरी देती हूं। इसके बाद वह एक कार्ड मीडिया को देते हुए कहती है आप सब आएगा जरूर!!!
सच मे कंगना रनौत रचाने जा रही हैं शादी?
जो कार्ड कंगना रनौत पैपराजी को देती है उस पर लिखा था ‘टीकू वेड्स शेरू.’ दरअसल यह शादी कंगना की नहीं बल्कि टीकू और शेरू की है। इस वीडियो के जरिए एक्ट्रेस अपने प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का प्रमोशन कर रही है। यह फिल्म 23 जून को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। अवनीत कौर और नवाज़ुद्दीन सिद्धकी स्टार्टर फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू.’ का निर्देशक साईं कबीर ने किया है वहीं इसकी प्रोड्यूसर कंगना रनौत है। इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड है
देखें विडियो-
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024