Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की पंगा क्वीन कंगना रनौत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कंगना ने अभिनय की दुनिया के अलावा इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी अपना नाम कमा लिया है। कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को हुआ था और 35 साल की उम्र में कंगना इंडस्ट्री की मशहूर एक्टर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बन गई है। फिल्मी दुनिया में कंगना के दमदार अभिनय के चर्चे उनकी फिल्मों के साथ हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसके अलावा कंगना के बेबाक बयान भी खबरों के गलियारों में सुर्खियां बटोरता नजर आता है।
जब 20 साल बड़े आदित्य पंचौली से प्यार कर बैठी कंगना रनौत
वही बात कंगना रनौत के लव अफेयर्स की करें तो बता दें कि कंगना का दिल इंडस्ट्री के कई हीरो के लिए धड़क चुका है। हालांकि अब तक कंगना की कोई भी लव स्टोरी मुकम्मल नहीं हुई है। कंगना के लव अफेयर्स में सबसे ज्यादा चर्चित लव स्टोरी आदित्य पंचोली के साथ रही है। जब कंगना महज 18 साल की थी और 38 साल के आदित्य पंचोली के साथ लिव-इन में रहने लगी थी। दरअसल यह वह दौर था जब कंगना रनौत ने अपने करियर की शुरुआत की थी। तभी कंगना आदित्य पंचोली के साथ रिश्ते में आ गई।
मारपीट और किड़नैपिंग के लगाये आरोप
कंगना रनौत ने इस बात का खुलासा खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था और बताया था कि आदित्य पंचोली के साथ रिश्ते में आना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। आदित्य उन्हें मारते-पीटते थे। इतना ही नहीं आदित्य पंचोली ने उन्हें बंधक बनाकर भी रखा था। कंगना और आदित्य में 20 साल की उम्र का अंतर था और साथ ही आदित्य पंचोली शादीशुदा भी थे। ऐसे में आदित्य और कंगना के अफेयर्स के चर्चे उस दौर में काफी विवादों में रहे।
3 साल तक लिवइन में रह चुकी है कंगना रनौत
कंगना ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह पति-पत्नी की तरह रिलेशनशिप में थे। इस दौरान उन्होंने यारी रोड पर एक घर लेने की प्लानिंग भी की थी। कंगना ने बताया कि मैं और आदित्य 3 सालों तक एक दोस्त के यहां एक साथ रहे थे। मैं इंडस्ट्री में नई-नई आई थी। इस दौरान मैं जो फोन इस्तेमाल कर रही थी, वह भी आदित्य पंचोली का ही था। आदित्य हमेशा मुझ पर नजर बनाए रखते थे, वो मेरे साथ मारपीट भी करते थे और गाली-गलौज भी क्या करते थे।
पुलिस में आदित्य के खिलाफ दर्ज कराया केस
आदित्य पंचोली के बर्ताव से कंगना रनौत इतना तंग आ गई थी कि साल 2017 में उन्होंने आदित्य पंचोली के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करा दी थी। इस दौरान कंगना ने आदित्य पंचोली पर मारपीट, शारीरिक शोषण और उन्हें किडनैप करने के आरोप लगाए थे। आदित्य पंचोली के बाद कंगना रनौत को अजय देवगन, रितिक रोशन और अध्ययन सुमन जैसे इंडस्ट्री के कई एक्टर से प्यार हुआ, लेकिन कभी भी उनका रिश्ता अपने मुकम्मल मुकाम तक नहीं पहुंचा। यही वजह है कि 35 साल की उम्र में है कंगना रनौत कुंवारी है।