घर से भाग कर मुंबई आई थी कंगना रनौत, आज बन गई है बॉलीवुड की क्वीन, जाने नेटवर्थ

Kangna Ranaut Net Worth: कंगना रनौत को बॉलीवुड इंडस्ट्री के क्वीन कहा जाता है। कंगना ने अब तक इंडस्ट्री में जितनी भी फिल्मों में काम किया है, लगभग सभी सुपरहिट साबित हुई है। यही वजह है कि कंगना ने अपने दमदार अभिनय के दम पर 3 राष्ट्रीय पुरस्कार और 4 फिल्म फेयर पुरस्कार के साथ-साथ पद्मश्री पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं। ऐसे नहीं क्या आप बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की स्ट्रगल लाइफ के बारे में जानते हैं। अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे कभी 18 साल की उम्र में घर से भागकर आई कंगना रनौत आज इंडस्ट्री की क्वीन बन गई।

Kangna Ranaut

इमरान हाशमी के साथ की थी पहली फिल्म

कंगना रनौत कभी डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन इस दौरान जब वह केमिस्ट्री में फेल हो गई तो घर से भागकर मुंबई आ गई। मुंबई आने के बाद उन्हें महेश भट्ट की फिल्म गैंगस्टर में काम करने का मौका मिला। इस दौरान कंगना रनौत ने अपने दमदार अभिनय की इस फिल्म में ऐसी छाप छोड़ी कि हर कोई फिल्म में नजर आई घुंघराले बालों वाली खूबसूरत लड़की पर फिदा हो गया।

Kangna Ranaut

बॉलीवुड की पंगा क्वीन कहीं जाती है कंगना रनौत

कंगना रनौत हमेशा से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर राजनीति से लेकर सामाजिक सभी मुद्दों पर पूरी बेबाकी से अपनी राय रखी है। एक्ट्रेस इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टरों से भी पंगा लेने से पीछे नहीं हटती है। यही वजह है कि कंगना को बॉलीवुड इंडस्ट्री की पंगा क्वीन भी कहा जाता है।

Kangna Ranaut

लैविश लाइफस्टाइल जीती है कंगना रनौत

कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च को हुआ था। कंगना 35 साल की हो गई है और अब तक के अपने बॉलीवुड करियर में कंगना ने सिर्फ कई बड़े बजट की फिल्मों में काम ही नहीं किया, बल्कि उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है। इसी के जरिए कंगना ने करोड़ों की संपत्ति खड़ी थी। कंगना भले ही दिखने में बेहद सिंपल लुक में नजर आती हो, लेकिन उनका लाइफस्टाइल काफी है।Kangna Ranaut

बेहद खूबसूरत और आलीशान है कंगना रनौत का घर

कंगना के होम टाउन मनाली में उनका एक बेहद खूबसूरत घर है, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए के करीब है। यह घर अपनी खूबसूरती के लिए खास तौर पर जाना जाता है। मनाली जाने वाले लोग कंगना रनौत के इस घर को देखने भी जरूर जाते हैं। कंगना अक्सर अपने परिवार के साथ इसी घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती है। कंगना ने अपने घर के हर कोने को बेहद खूबसूरत और एंटीक लुक दिया है।

Kangna Ranaut

कंगना रनौत की नेटवर्थ

बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्वीन का टाइटल अपने नाम कर चुकी कंगना रनौत की सभी फिल्में सुपरहिट रही है। यही वजह है कि कंगना इंडस्ट्री की सबसे महंगी अभिनेत्री भी मानी जाती है। बात कंगना रनौत की नेटवर्थ की करें तो बता दे एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत की टोटल नेटवर्थ 15 मिलियन यानी करीबन 124 करोड रुपए है। हाल फिलहाल कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर खासा व्यस्त है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।