बॉलीवुड पंगा क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया के जरिए कंगना रनौत अपनी जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव को फैंस के साथ साझा भी करती है। हाल फिलहाल में अपना सोशल मीडिया (Kangana Ranaut Twitter) अकाउंट खुद हैंडल कर रही है। कंगना रनौत ने फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग से लेकर अब तक की अपनी जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव को सोशल मीडिया के जरिए साझा किया है। वहीं कंगना रनौत ने हाल ही में अपने टैटू (Kangana Ranaut Tattoo) के कहानी को भी सोशल मीडिया (Kangana Ranaut On Social Media) के जरिए साझा किया।
क्या है कंगना के टैटू की कहानी
कंगना रनौत के इस टैटू की कहानी की खास बात यह है कि इसके बारे में जानने के बाद आप भी मोटिवेट हो जाएंगे। दरअसल कंगना रनौत ने कई सालों पहले अपनी गर्दन पर एक टैटू बनवाया था, जो कई बार सुर्खियां बटोर चुका है। बात टैटू की करें तो कंगना की गर्दन के पीछे बना यह टैटू पंख और तलवार को एक साथ जोड़ कर बनाया है। कंगना रनौत ने अपने इस टैटू के बारे में पोस्ट कर बताया कि आखिर उन्होंने इसे क्यों बनवाया? और इसके पीछे क्या कारण है?
कंगना रनौत ने अपने इस टैटू की कहानी को शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा- एक दशक से भी ज्यादा समय पहले मुझे मेरी अपनी पर दो पंख मिले, लेकिन उनका कोई मतलब नहीं था। कुछ महीने के बाद मैंने इनमें एक ताज जुड़वाया। फिर भी यह मुझे कंप्लीट नहीं लगा। फिर मैंने इनमें एक तलवार भी बनवा दी और अचानक मेरा टैटू जीवित हो गया। चमक यानी ग्लोरी हमेशा दर्द के बाद ही आती है।
कंगना रनौत के इस ट्वीट को उनके फैंस काफी पसंद किया और साथ ही इसके साथ की स्टोरी ने लोगों को और भी उत्साहित कर दिया। कंगना रनौत के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूबसूरत, प्रीटि, गॉर्जियस जैसे कमेंट करते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं। बात कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे कंगना रनौत की फिल्म तेजस जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना एक वायुसेना अधिकारी के रूप में नजर आएंगी।