कंगना रनौत (Kangana Ranaut )का रियलिटी शो लॉकअप (Reality Show Lock UPP) इन दिनों हर जगह सुर्खियों में छाया हुआ है। हर दिन शो में होते खुलासे लोगों के होश उड़ा रहे हैं। वहीं अब शो में खुद कंगना रनौत ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा कर सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल कंगना ने अपने इस खुलासे के दौरान अपने बचपन में हुए यौन शोषण (Kangana Ranaut Sexual Assault) के मुद्दे पर बात की है।
मुनव्वर ने किया लॉकअप में एक और खुलासा
दरअसल लॉकअप के लेटेस्ट एपिसोड में कंगना रनौत शो के कंटेस्टेंट को एक सीक्रेट टास्क देती है, जिसमें उन्हें अपनी जिंदगी से जुड़ा कोई एक राज खोलना है। ऐसे में शो में मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर मौजूद मुनव्वर पहले बजर दबाते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ा अपना यौन शोषण का किस्सा (Munawar Faruqui Sexual Assault Story) शेयर करते हैं।
कंगना भी झेल चुकीं है यौन शोषण का दंश
मुनव्वर के बचपन के यौन शोषण का किस्सा सुनने के बाद सबकी आंखें नम हो जाती है। ऐसे में कंगना रनौत भी अपने यौन शोषण को लेकर बात करती है। शो के दौरान उन्होंने बताया कि हर साल कई बच्चों को यौन शोषण का सामना करना पड़ता है। हम कभी भी सार्वजनिक मंच पर इस मुद्दे को लेकर चर्चा नहीं करते। लगभग हर किसी को छोटी उम्र में अनचाहे स्पर्श का सामना करना पड़ता है। इस दौरान उन्होंने खुद के साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वह भी यौन शोषण का शिकार हो चुकी है।
कंगना रनौत ने बताया कि जब छोटी थी तब उनके शहर में उनसे कुछ साल बड़ा एक लड़का भी गलत तरीके से छूता था, लेकिन तब कम उम्र होने की वजह से उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि उनके साथ क्या हो रहा है। कंगना ने बताया कि कम उम्र के बच्चों को इस तरह की शिक्षा भी नहीं दी जाती, क्योंकि छोटे होने की वजह से बच्चे कुछ समझ नहीं पाते। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से बच्चों के मन में जिंदगी भर के लिए एक अलग डर बस जाता है।