कान की गंदगी बना सकती है आपको बहरा, इन 3 घरेलू तरीकों से खुद बाहर निकलने लगेगी सारी गंदगी

Kan Kaise Saaf Kare: कान को शरीर का बहुत ही नाजुक अंग माना जाता है. कान की सफाई बेहद सावधानी पूर्वक की जाती है क्योंकि अगर कान में किसी भी तरह की समस्या हो गई तो इसका इफेक्ट पूरी बॉडी पर पड़ता है. जब कान की सफाई करने की बात आती है तो लोग माचिस की तीली या कॉटन बर्ड्स से इसकी सफाई करते हैं. लेकिन यह सही तरीका नहीं है.आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आप कान की गंदगी को आसानी से हटा सकते हैं.

कान में मैल जमा होना आम बात है. यह बाहरी कणो और बैक्टीरिया को कान के पर्दों तक पहुंचने में रोकने में मदद करता है. कान में मैल जमा होने से कम सुनाई देने की समस्या होने लगती है और अगर समय से इसकी सफाई नहीं की जाए तो यह खतरनाक हो सकता है. कुछ घरेलू उपाय अपनाकर कान की सफाई की जा सकती है.

बेबी ऑयल(Kan Kaise Saaf Kare)

कान में जमी गंदगी को साफ करने के लिए बेबी आयल का इस्तेमाल किया जा सकता है. बेबी ऑयल में केमिकल नहीं होता है। आप कान में इसकी कुछ बूंदें डालकर रुई से कान क ढक लें। कुछ घंटे के बाद रुई निकाल लें और फिर सूती कपड़े की मदद से कान की सफाई कर ले. तेल डालने से कान की गंदगी अपने आप बाहर निकलने लगती है.

तेल

सरसों बादाम या नारियल का तेल हल्का गुनगुना करके अपने कान में डालकर कान साफ किया जा सकता है. यह तेल कान की गंदगी को मेल्ट करके आसानी से कान से बाहर निकाल देता है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: इस बीमारी से जूझ रहे लोगों को नहीं खाना चाहिए पपीता, एक गलती पड़ सकती है भारी

बेकिंग सोडा

कान साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप आधा गिलास पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला ले और किसी ड्रॉपर की मदद से इसे कान में थोड़ा सा डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. फिर 15 मिनट के बाद इसे कान से बाहर निकाल लीजिये। फिर कॉटन की मदद से कान को साफ कर लीजिए.

(सलाह : यह बातें आपको सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है. इसका इस्तेमाल करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर ले. हम इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करते हैं.)

Share on