1 जुलाई से बदल जाएगा सिम कार्ड से जुड़ा यह जरूरी नियम, जान ले वरना बढ़ जाएगी परेशानी

SIM Card New Rule: मोबाइल के सिम कार्ड से जुड़े नियम में एक बड़ा बदलाव किया जाएगा. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा 15 मार्च को नए नियम जारी कर दिया गया जो की 1 जुलाई 2024 से पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा. सिम कार्ड के नियमों में होने वाले इस बदलाव से पूरे देश में फ्रॉड की घटनाएं रुक जाएंगे. हालांकि इससे आम यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

नियमों में हुआ है बड़ा बदलाव: SIM Card New Rule

इस नए नियम के अंतर्गत, मोबाइल यूजर्स ने हाल ही में अपने सिम कार्ड स्वाइप किया है तो वह मोबाइल नंबर पोर्ट नहीं कर पाएंगे. आपको बता दे की सिम की अदला बदली को सिम स्वॅपिंग कहा जाता है. सिम स्वॅपिंग सिम कार्ड खो जाने या फिर उसके टूट जाने पर होती है. ऐसे मे सिम ऑपरेटर से पुराने सिम को बदलकर नया सिम देने के लिए कहा जाता है.

जानिए इससे क्या होगा फायदा

TRAI ने कहा कि लगातार बढ़ती फ्रॉड के घटनाओं को इसे रोक लगाया जाएगा. सिम कार्ड से जुड़े इस नए नियम को फ्रॉड करने वालों को सिम स्वॅपिंग या फिर सिम रिप्लेसमेंट के तुरंत बाद मोबाइल कनेक्शन को पोर्ट करने से रोकने के लिए लागू किया गया है.

जानिए क्या है सिम स्वॅपिंग

आज के समय में सिम स्वॅपिंग फ्रॉड काफी ज्यादा बढ़ गया है जिसमें फ्रॉड करने वाला आपका पैन कार्ड और आधार नंबर की फोटो आसानी से हासिल कर लेता है. और इसके बाद मोबाइल खो जाने का बहाना बनाकर नया सिम कार्ड जारी करा लेते हैं. इसके बाद आपका मोबाइल नंबर ओटीपी फ्रॉड करने वालों के पास आसानी से पहुंच जाता है.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  बिहार : इस दिन से खुल रहा नवादा का ककोलत जलप्रपात, गर्मी में लीजिये कूल-कूल ककोलत झरना का मज़ा

Also Read: 19 मार्च से पहले PNB खाताधारक निपटा ले ये जरूरी काम, वरना फ्रिज हो सकता है अकाउंट

TRAI ने दूरसंचार विभाग को एक नई सर्विस शुरू करने के लिए कहा है जिसमें मोबाइल यूजर के हैंडसेट पर आने वाली हर कॉल का नाम डिस्प्ले पर दिखेगा चाहे वह नाम कांटेक्ट लिस्ट में से किया गया हो या नहीं. इसे फ्रॉड की घटनाओं को रोक लगेगी साथी प्राइवेसी बढ़ेगी.

Share on