बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों काफी ज्यादा परेशान चल रही हैं। उनके पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी ने उनका मन अशांत कर दिया है। पोर्न फिल्म बनाने के मामले में राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद से ही शिल्पा शेट्टी सार्वजनिक जगहों से कन्नी काटते हुए दिख रही थी।
हालांकि उन्होंने अपने डांस रियलिटी शो “सुपर डांसर 4” में फिर से जज की कुर्सी संभाल ली है। लेकिन मानसिक रूप से उनकी परेशानी अभी कायम है। इसका पता इसी से चलता है कि शिल्पा ने योग और स्पिरिचुअलिटी का सहारा लिया है। मानसिक रूप से अपनी परेशानियों को दूर करने के लिए एक्ट्रेस अब योग और स्पिरिचुअलिटी का सहारा ले रही है। इस पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट्स पर भी बातें साझा की है।
“अभी जियो…सब कुछ टेम्पररी है…आप भी “

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर योग मुद्रा में बैठी हुई अपनी एक तस्वीर साझा की है। उसके साथ में मोटिवेशनल पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “हमारे विचारों में बहुत ताकत होती हैं। ये जिंदगी को लेकर हमारे नजरिए को आकार देती हैं। हम अपने सक्सेस ओर फेल्योर को किस तरीके से संभालते हैं यह हमारे दिमाग का ही खेल है।
क्या कोई अचीवमेंट आपके सोचने और दूसरों के साथ बातचीत करने के तरीके को बदल देती है? क्या जीवन में मिले हुए किसी भी झटके से आपको लगता है कि आपका सब कुछ खत्म हो गया? अगर आप अपने विचारों और दिमाग को इमोशंस के अंतिम चरण तक कंट्रोल कर सकते हैं, तो आप एक ऐसा संसार बना सकते हैं जहां आप हर दिन रह सकते हैं।
सफलता और असफलता के सुख-दुख को अपने ऊपर हावी बिल्कुल नहीं होने दीजिए।” आगे उन्होंने लिखा, “अभी जियो.. सब कुछ टेंपरेरी है… आप भी”। इस पोस्ट से यह पता चलता है कि शिल्पा शेट्टी अब धीरे-धीरे अपने जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं।
13 साल बाद फिल्मों में किया कमबैक

फिल्मों की बात की जाए तो शिल्पा शेट्टी ने फिल्म हंगामा 2 के जरिए 13 साल के बाद कमबैक किया। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स की मिलाजुला प्रतिक्रिया मिली। इसके अलावा वह आने वाली फिल्म “निकम्मा” में भी दिखाई देने वाली हैं। यह फिल्म शब्बीर खान द्वारा निर्देशित की जाएगी।