Ajay Devgan And Kajol: काजोल और अजय देवगन की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस जोड़ियों में से एक मानी जाती है। ऐसे में जहां एक और अजय देवगन इन दिनों अपने अपकमिंग वेब प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं, तो वही काजोल भी जल्द द ट्रायल फिल्म में वकील के रोल में नजर आने वाली है। काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द ट्रायल के शूट को लेकर बहुत ज्यादा बिजी हैं। इसी बिजी शेड्यूल में हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने एक बड़ा बयान दिया, जिसने फैंस को बेहद चौका दिया। अपने इस बयान में इस दौरान काजोल अजय देवगन के प्रति अपना गुस्सा पहली बार मीडिया के कैमरे के सामने जाहिर करती नजर आई। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अजय देवगन पर कोर्ट में केस चलाएंगी। क्या है इसके पीछे की पूरी वजह हम आपको डिटेल में बताते हैं।

अजय देवगन को कोर्ट में घसीटेंगी काजोल
हाल ही में काजोल ने अपनी अपकमिंग फिल्म द ट्रायल को लेकर एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान काजोल से जब पूछा गया कि वह जल्द ही स्क्रीन पर एक वकील के किरदार में नजर आने वाली हैं। ऐसे में उन्हें अगर अपनी रियल लाइफ में किसी पर मुकदमा चलाना हो, तो वह किस पर मुकदमा चलाएंगी? इस पर काजोल ने बड़ी बेबाकी से मजेदार अंदाज में जवाब दिया। हैरान करने वाली बात यह थी कि काजोल ने इस दौरान अजय देवगन का नाम लिया, जिसे सुनकर फैंस चौक गए।

दरअसल एक्ट्रेस ने कहा- मैं अजय देवगन पर मुकदमा चलाउंगी और मुझे इसके लिए कोई कारण बताने की जरूरत नहीं है। उनका पति होना ही उन पर मुकदमा चलाने के लिए वाजिब वजह है। उन्होंने आगे कहा- जैसा कि मैं उन्हें जानती हूं, वह सारे इल्जाम को कुबूल भी कर लेंगे। काजोल के इसी सेंस ऑफ ह्यूमर के फैंस हमेशा से दीवाने रहे हैं। ऐसे में काजोल ने जिस बेबाकी के साथ मजेदार अंदाज में अजय देवगन का नाम लेते हुए पूरी मन की भड़ास निकाल दी, उसे देख फैंस एक बार फिर काजोल के मुरीद हो गए हैं।

30 सालों से फैंस की फेवरेट है काजोल-अजय की जोड़ी
यह बात तो सभी जानते हैं कि जब भी काजोल और अजय देवगन एक साथ मीडिया के कैमरे के सामने नजर आते हैं, दोनों के बीच की तीखी नोकझोंक फैंस का दिल जीत लेती है। बता दे काजोल और अजय देवगन की शादी को 30 साल हो गए हैं। शादी के इतने सालों बाद भी इस जोड़ी का प्यार इस कदर बरकरार है कि आज भी जब दोनों एक साथ नजर आते हैं, तो अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीत लेते हैं। बता दे हाल ही में काजोल लस्ट स्टोरीज वेब सीरीज में भी नजर आई थी, जिसमें उनके काम को फैंस ने काफी पसंद किया। बता दे काजोल के पास इन दिनों बैक-टू-बैक कई अपकमिंग प्रोजेक्ट है, जिन्हें लेकर वह बहुत ज्यादा बिजी है।