Kajal Raghwani New Car: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली काजल राघवानी (Kajal Raghwani) फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया (Kajal Raghwani Instagram) पर एक्टिव नजर आती है। काजल राघवानी अपने हर दिन को फैंस के साथ साझा करना कभी नहीं भूलती है। इसके साथ ही वह अपनी जिंदगी में आए हर उतार-चढ़ाव को भी सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के साथ को जरूर बताती हैं। हाल ही में काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें (Kajal Raghwani Latest Photos Viral) साझा की है। इन तस्वीरों के साथ काजल ने बताया है कि उनके घर में एक नया मेहमान आया है और अपने भाई के साथ उन्होंने अपने घर में आए इस नए मेहमान का स्वागत भी किया है।
काजल राघवानी के घर आया नया मेहमान
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी एक नई खुशखबरी को बांटा है और बताया है कि उन्होंने एक नई मर्सिडीज कार खरीदी (Kajal Raghwani Buy New Mercedes Car) है, जिसका स्वागत उन्होंने अपने घर में अपने भाई के साथ मिलकर किया है। काजल अपनी इस नई मर्सिडीज के साथ कई अलग अलग अंदाज में तरह-तरह के पोज देती नजर आई हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर इस कार को खरीदने की खुशी भी साफ झलकती दिखाई दे रही है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने खरीदी नई कार (Kajal Raghwani New Mercedes Car)
काजल की इस खुशखबरी पर उनके फैंस ने भी भरमार प्यार लुटाया है और उन्हें कार खरीदने के लिए बधाइयां देने वालों का कमेंट सेक्शन में तांता लग गया है। इस दौरान काजल ने ब्राउन कलर का क्रॉप टॉप और जींस पहनी है, जिसमें वह काफी सिंपल लुक में नजर आ रही है। काजल ने अपनी इस ग्रे ब्लैक कार के साथ कई अलग-अलग पोज देते हुए तस्वीरें खिंचवाई और फैंस के साथ अपनी इस खुशखबरी को साझा किया है।