काजल राघवानी को लगा करोड़ों का चूना, जाने एक्ट्रेस को कौन-कहां और कैसे ठग गया?

Kajal Raghwani: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली काजल राघवानी के साथ बड़ी धोखाधड़ी हो गई है। इस धोखाधड़ी की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट के जरिए फैंस के साथ साझा की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया है कि एक शख्स ने उनके 1.75 करोड रुपए हड़प लिये है। क्या है काजल राघवानी के साथ हुए इस फ्रॉड का पूरा मामला…? आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

Kajal Raghwani Fraud

काजल राघवानी के साथ हुई करोड़ों की ठगी

एक्ट्रेस ने फ्रॉड का खुलासा सोशल मीडिया के जरिए किया है। इस दौरान उन्होंने फ्रॉड करने वाले शख्स की तस्वीर को भी अपने पोस्ट के साथ साझा किया है और बताया है कि इस शख्स ने उनके साथ 1.75 करोड़ रुपए की ठगी की है। काजल राघवानी ने पोस्ट में लिखा- सुमित कुमार यह एक फ्रॉड इंसान है, इस पर और इसकी कंपनी माहीटेक सीएमएस पर कभी भरोसा मत करना। यह एक फ्रॉड इंसान है, जो सेलिब्रिटी का नाम देकर लोगों से उनके सोशल अकाउंट बनाता है और फिर उनके डॉक्यूमेंट लेकर उन्हें भरोसा दिला कर उनके साथ फ्रॉड काम करता है।

ये भी पढ़ें- नहाते हुए खुलेआम निरहुआ और काजल राघवानी ने किया रोमांस, Viral Video ने मचाया धमाल

whatsapp channel

google news

 

Kajal Raghwani Fraud

इसके साथ ही काजल राघवानी ने आगे यह भी लिखा- इसने यह काम मेरे साथ भी किया है और यह मुझे 1.75 करोड़ रुपए का चूना लगा चुका है। इसने मेरे अकाउंट की सेटिंग बंद कर रखी थी, ताकि मैं कुछ ना देख ना पाऊं…। वहीं इसने मेरी अकाउंट सेंटिग भी बंद कर रखी है, जिससे मुझे कोई भी जानकारी नहीं मिल सके। काजल राघवानी ने बताया कि इस शख्स ने उनके अकाउंट की सेटिंग को इस तरीके से सेट कर दिया था कि उन्हें कोई मैसेज भी नहीं मिलते थे कि कब और कहां से कितना पेमेंट आ रहा है। उसने मेरे अकाउंट को पूरी तरह से हैक कर अपने कब्जे में कर लिया था।

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन काजल के घर आया नया मेहमान, एक्ट्रेस ने तस्वीर के साथ दी खुशखबरी, देखें

Kajal Raghwani Fraud

फैंस से की काजल राघवानी ने अपील

काजल राघवानी ने इसके साथ ही अपने फैंस से भी अपील की है और कहा है कि- मैं यह कहना चाहती हूं कि इस कंपनी से कोई अपना सोशल वर्क ना करवाएं, यह सब फ्रॉड है। ये बहुत बड़ा षड्यंत्र है। इन लोगों का… इनकी कई और कंपनी भी है, जिससे यह लोगों को ऑपरेट करते हैं और उन्हें ठगते हैं। यह लोग दूसरों के पैसे कमाकर वहां डिपाजिट करते हैं, ताकि कोई इन्हें ढूंढ ना पाए… यह दूसरों को पहले अपने झांसे में फंसाते हैं और फिर उनकी पॉपुलैरिटी का फायदा उठाकर उन्हें ठगते हैं।

Kajal Raghwani Fraud

उन्होंने कहा- ऐसे लोग जो दूसरों की मेहनत का खाते हैं, उन पर कभी भरोसा मत करना। यह वह लोग हैं जो आपस में जुड़े हुए हैं और सभी को ठग रहे हैं। इन लोगों से अगर आप जुड़े हैं या जुड़ने के बारे में सोच रहे हैं, तो तुरंत अपने हाथ खींच लीजिए। इन लोगों में जरा भी इंसानियत नहीं है।

Share on