Khesari Lal Yadav: अकेले खेसारी को देख अपना आपा खो बैठी काजल राघवनी, कसकर बाहों मे ली दबोच

Khesari Lal Yadav And Kajal Raghwani: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव को ट्रेडिंग स्टार कहा जाता है। यही वजह है कि उनके गाने और उनकी फिल्में रिलीज के साथ ही हिट हो जाती है। खेसारी लाल यादव के गानों की बात करें तो बता दे कि उनके हर गाने करोड़ के व्यूज का आंकड़ा पार कर जाते हैं। इतना ही नहीं 24 घंटे में ही खेसारी के गाने मिलियन व्यूज के आंकड़े को पार कर रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर देते हैं। यहीं वजह है कि साल 2022 में यूट्यूब के टॉप-10 गानों में खेसारी के भी 3 गाने शामिल थे। वही इस साल होली सेलिब्रेशन में भी सबसे ज्यादा खेसारी के गानों ने ही धमाल मचाया। फिलहाल खेसारी और काजल राघवानी का एक गाना यूट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है।

Khesari Lal Yadav And Kajal Raghwani

खेसारी और काजल के गाने ने मचाया धमाल

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी एक दौर में इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी मानी जाती थी। भले ही आज एक दोनों एक साथ नजर ना आते हो, लेकिन आज भी दोनों की केमिस्ट्री लोगों के सर चढ़कर बोलती है। यही वजह है कि दोनों का एक पुराना गाना यूट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है। खेसारी और काजल पर फिल्माया गाना ‘जबले जागल बानी’ गाने में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है। इस गाने में काजल और खेसारी के बीच फिल्माया गया रोमांस भोजपुरी गानों के प्रेमियों के बीच काफी पापुलैरिटी बटोर रहा है।

whatsapp channel

google news

 

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते हैं। इस जोड़ी के फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि काजल और खेसारी के इस गाने ने 120 मिलियन के व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दे यह गाना खेसारी और काजल की फिल्म संघर्ष का है, जो आज भी सुपरहिट है। इस वीडियो में जहां काजल राघवानी ब्लू और ऑरेंज कलर के लहंगे में नजर आ रही है, तो वहीं खेसारी लाल यादव ने हल्के नीले कलर की शर्ट और जींस कैरी की है।

Khesari Lal Yadav And Kajal Raghwani

बात खेसारी और काजल राघवानी के इस गाने की कास्ट इन की करें तो बता दें कि जहां खेसारी लाल यादव और हनी बी ने इसे अपनी आवाज से सजाया है, तो वहीं इसे मधुकर आनंद ने संगीत दिया है और इसके लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे है। यह गाना 1 साल पुराना है, लेकिन आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है।

Share on