कच्चा बादाम फेमस सिंगर (Kacha Badam Fame Singer) भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) का सोमवार को एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में भुबन को सीने में चोट (Bhuban Badyakar Accident) आई है। रिपोर्ट की माने तो यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह कार चलाना सीख रहे थे। एक्सीडेंट में उनके सीने में चोट आई, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल (Bhuban Badyakar Hospitalize) में भर्ती कराया गया। बता दें उन्हें पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित श्री सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल (Bhuban Badyakar In Hospital) में भर्ती कराया गया है।
कैसी हैं भुबन बड्याकर की तबीयत
खबरों की माने तो चोट लगने के बाद भुबन पहले थोड़े से हम गए थे, हालांकि उनके शरीर में गंभीर दर्द वाली कोई चोट नहीं है। इसके साथ ही डॉक्टर का कहना है कि एक्स-रे और सीटी स्कैन रिपोर्ट में भी किसी तरह की कोई चिंताजनक बात सामने नहीं आई है। डॉक्टरों ने फिलहाल भुबन को आराम करने की सलाह दी है, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और वह अपने घर चले गए।
जल्द ठीक होकर गाऊंगा गाना- भुबन बड्याकर
वही भुबन बड्याकर ने अपनी चोट को लेकर कहा कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे और फिर से गाना शुरू करेंगे। बता दे कच्चा बादाम गाना गाकर भुबन बड्याकर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे और दुनियाभर में उन्हें इसी के चलते पहचान ही मिली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर इंस्टाग्राम तक उनका यह गाना टिक-टॉक और रील जैसे वीडियो के साथ काफी फेमस रहा। भुबन बड्याकर बीरभूमि जिले के विभिन्न गांव में मूंगफली बेचते हुए अपना यह गाना गाय करते थे, जिसे एक दिन किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
भुबन बड्याकर ने जताया था जान का डर
वही हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भुबन बड्याकर ने अपनी माली हालत और अपनी निजी जिंदगी की कहानी बयां करते हुए कहा था कि- अब मैं एक सेलिब्रिटी बन गया हूं, ऐसे में अगर सेलिब्रिटी के रूप में मुझे मूंगफली बेचना पड़े तो यह काफी शर्म की बात होगी। मैं एक कलाकार बने रहना चाहता हूं। मेरे पड़ोसियों का कहना है कि मुझे ज्यादा बाहर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि कोई भी मुझे किडनैप कर सकता है। बता दे भुवन अब रातों-रात फेमस हो चुके हैं और उनका यह गाना सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड का हिस्सा बना हुआ है। वहीं कच्चा बदाम के भुबन बड्याकर को एक म्यूजिक कंपनी से 3 लाख का चैक भी दिया गया है।