3 लाख के लालच में ‘कच्चा बादाम’ फेम भुबन बाड्याकर की डूबी जिंदगी, आज रोटी को हुए मोहताज

Bhuban Badyakar Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कई लोगों को उनके एक वीडियो से रातों-रात स्टार बनाया है। इस लिस्ट में एक नाम भुवन बडयाकर का भी है, जिनके कच्चा बादाम रील वीडियो ने उन्हें देश के हर कोने में पहचान दिलाई। इतना ही नहीं कच्चा बादाम गाने पर लोग सिर्फ थिरके ही नहीं, बल्कि यह गाना उन लोगों की जुबान पर चढ़ गया। भुवन बडयाकर कच्चा बादाम गाना मूंगफली बेचने के लिए गाते थे। इसे उन्होंने खुद बनाया था। ऐसे में जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो इससे उन्हें नाम, पैसा, फेम के साथ-साथ बहुत सब कुछ मिला, लेकिन आज वह खुद ही अपने इस गाने को नहीं रह सकते और गाते भी हैं तो उन पर कॉपीराइट केस हो जाता है।

Bhuban Badyakar

आलम यह है कि अब भुबन बडयाकर रो-रोकर सोशल मीडिया पर गुहार लगा रहे हैं कि वह अपना खुद का बनाया गाना नहीं गा पा रहे हैं। क्या है पूरा मामला आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं…

रोटी को भी मोहताज हुए भुबन बाडयाकर

भुवन बडयाकर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वह अपने गाने को ही नहीं जा पा रहे हैं। अगर वे इसे गाते हैं और इसका वीडियो कहीं अपलोड करते हैं, तो तुरंत उन पर कॉपीराइट स्ट्राइक केस कर दिया जाता है। वह लगातार हो रहे इस कॉपीराइट केस से परेशान हो गए हैं। इस कारण ना हीं तो अब उन्हें शो मिल रहे हैं और ना ही उनकी कमाई हो पा रही है। आलम यह है कि वह दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज हो गए हैं।

Bhuban Badyakar

3 लाख की लालच में डूबा करियर

दरअसल भुबन बाड्याकर ने 3 लाख रुपए में अपना यह गाना किसी गोपाल नाम के आदमी को बेच दिया था। इस दौरान उस व्यक्ति ने उनसे कॉपीराइट के पेपर पर साइन भी करा लिया था। ऐसे में अब इस गाने के कॉपीराइट गोपाल के पास है। इसके चलते भुबन अब अपना ही गाना नहीं गा सकते हैं और अगर वह इसका कोई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, तो उन्हें कॉपीराइट क्लेम का सामना करना पड़ता है।

Bhuban Badyakar

भवन बडयाकर ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि गोपाल नाम के एक शख्स ने उनसे 3 लाख रुपए देकर अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने को चलाने के लिए कहा था। ऐसे में अब मैं जब भी यह गाना गाता हूं, तो उसे पोस्ट करते ही उन्हें कॉपीराइट क्लेम आ जाता है। इतना ही नहीं इसके कारण उन्हें गाने के जो शो मिला करते थे, वह भी मिलने बंद हो गए हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब उनके पास दो वक्त की रोटी का भी पैसा नहीं है।

Bhuban Badyakar

काम खत्म…संकट में भुबन की रोजी-रोटी

कच्चा बादाम के वायरल होने के बाद उनकी अच्छी कमाई होने लगी थी। ऐसे में उन्होंने गांव में अपना घर बनवाने का भी प्लान किया था, जो अब ठप हो गया है। अब भुवन बडयाकर को यह चिंता सताने लगी है कि लगातार ऐसे ही कॉपीराइट के मामले आते रहे, तो उनका घर कैसे चलेगा और उनकी रोजी-रोटी भी संकट में है।

Kavita Tiwari