‘कच्चा बादाम’ फेम भुबन बड्याकर ने फिर से की शादी, वायरल हुआ उनकी शादी का Video

कच्चा बादाम फेम भुवन बडयाकर (Kacha Badam Fame Bhuban Badyakar) हर दिन एक नई खबर के साथ सुर्खियों का केंद्र बनते नजर आते हैं। ऐसे में अब भुवन बडयाकर को लेकर एक नया वीडियो सोशल मीडिया (Bhuban Badyakar New Song Video Viral) पर वायरल हो रहा है। भुवन बडयाकर के इस नए वीडियो ने धमाल (Bhuban BadyakarNew Song) मचा दिया है। दरअसल इस वीडियो में नजर आ रहा है कि भुवन बडयाकर ने फिर से शादी कर ली है। हालांकि हम आपको बता दें कि ऐसा रियल लाइफ नहीं, बल्कि उनकी रील लाइफ में हुआ है। दरअसल भवन बडयाकर का नया गाना होबे नाटी बू (Hobe Naki Bou) टाइम्स म्यूजिक बांग्ला में रिलीज हो गया है। इस गाने में भुवन बडयाकर काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

Bhuban Badyakar

क्या भुवन बडयाकर ने कर ली फिर से शादी

बात इस म्यूजिक एल्बम की करें तो बता दे कि यह एक डांस नंबर है। इसमें भवन बडयाकर और केशव डे ने अपनी आवाज दी है। केशव डे ने इसे अपनी आवाज के साथ सजाया है और बादल पॉल ने इसे लिखा है। इस म्यूजिक वीडियो में भुवन के साथ अभिनेत्री पायल मुखर्जी भी नजर आ रही है। साथ ही इसमें भुवन और केशव को पायल मुखर्जी के साथ थिरकते देखा जा सकता है।

अपने संगीत वीडियो में भुवन एक बार फिर से शादी करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि उनकी पत्नी अडुरी भी इस वीडियो का हिस्सा है। इस वीडियो को सौम्यजीत गांगुली ने डायरेक्ट किया है। ऑल ओवर यह वीडियो काफी जबरदस्त लग रहा है।

Bhuban Badyakar

अपनी इस एल्बन को लेकर भुवन बडयाकर ने कहा- मैं अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे गाना गाने और म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करने का अनुभव बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे बहुत पसंद करेंगे। वहीं इस वीडियो एल्बम को लेकर के केशव डे का कहना है कि इस गीत का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा है और भुवन बडयाकर के साथ गाना गाने और कुछ हिस्से में रेप करने का एक्सपीरियंस भी बहुत अच्छा रहा।

Kavita Tiwari