आपको आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फेमस गायकों में से एक माने जाने वाले जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जुबिन ने अपने कॉलेज के दिनों से ही सिंगिंग करना शुरू कर दिया था। इसके बाद शुरू हुआ उनका बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ सफर हर गाने (Jubin Nautiyal Song)) के साथ आसमान की बुलंदियों को छूता नजर आया। जुबिन नौटियाल ने साल 2014 में एक मुलाकात से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस गाने के साथ बॉलीवुड में शुरू हुआ उनका सफर जारी है। जुबिन नौटियाल आज देश के सबसे महंगे सिंगर मे से एक है। क्या आपको पता है जुबिन नौटियाल नेट वर्थ(Jubin Nautiyal net worth), जुबिन नौटियाल की एक गाने की फीस(Jubin Nautiyal fees), जुबिन नौटियाल के स्टेज प्रोग्राम की फीस (jubin nautiyal stage show price)? नहीं तो आइये इस आर्टिक्ल मे आपको बताते है –
बचपन से ही है म्यूजिक का शौक
जुबिन नौटियाल को बचपन से ही गाने का शौक था। ऐसे में बेहद छोटी उम्र में ही उन्होंने छोटे-छोटे कार्यक्रमों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। वही जब इंडस्ट्री में आए तो उनकी आवाज के लाखों लोग मुरीद हो गए। जुबिन नौटियाल का जन्म 14 जून 1989 को उत्तराखंड में हुआ था। कॉलेज से म्यूजिक की बेसिक नॉलेज लेने के बाद उन्होंने मुंबई के मीठीबाई म्यूजिक कॉलेज में एडमिशन लिया।
जुबिन नौटियाल के फेमस गाने कौन से हैं (Jubin Nautiyal Famous Song)
इंडस्ट्री में अपनी आवाज से ऊंचाई का मुकाम हासिल करने वाले जुबिन नौटियाल ने वैसे तो कई फेमस गाने गाए हैं, लेकिन एक मुलाकात, ए जिंदगी, तुम ही आना, तुझे कितना चाहे और हम, लुट गए, मेरी आशिकी, लो सफर शुरु हो गया, गजब का है दिन ये सुपरहिट रहे हैं। इसके अलावा जुबिन नौटियाल का शेरशाह फिल्म का गाना राता लंबिया भी हिट रहा था। इसके अलावा अगर बात उनकी म्यूजिक एल्बम की करें तो दिल गलती कर बैठा है, उड़ जा रे परिंदे और बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला सुपरहिट एल्बम सॉन्ग रहे हैं।
कितनी है जुबिन नौटियाल की नेटवर्थ (Jubin Nautiyal Net Worth)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जुबिन नौटियाल की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर की है। बात भारतीय करेंसी के आधार पर करें तो जुबीन करीबन 7 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। जुबिन की मेन कमाई का सोर्स उनके गाने ही है, लेकिन इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं। बता दें उनके ब्रांड एंडोर्समेंट में एड्स भी शामिल है।
एक गाने और कॉन्सर्ट के लिए कितनी फीस लेते हैं जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal Fees)
जुबिन नौटियाल की एक गाने की फीस की बात करे तो बता दे वह एक गाने के लिए 5 से 7 लाख रुपये फीस लेते हैं। इसके अलावा वह एक इवेंट कॉन्सर्ट करने के लिए 50 से 60 लाख रुपये फीस चार्ज करते हैं। जुबिन को लग्जरी कारों का बेहद शौक है। उनका रहन-सहन पहनावा और उनका लाइफस्टाइल भी काफी स्टाइलिश है। बात जुबिन नौटियाल के कार कलेक्शन की करें तो बता दें उनके पास कई लग्जरी कारें है।
जुबिन नौटियाल के स्टाइलिश लुक के लाखों लोग फैन है। 6.3 फीट की हाइट वाले जुबीन का फैशन सेंस उनके हर गाने और इवेंट में नजर आता है। जुबिन नौटियाल को नेचर से खासा लगाव है। ऐसे में वह अक्सर अपने गिटार के साथ टूर पर निकल जाते हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कई बार साझा भी कर चुके हैं।