Wednesday, November 29, 2023

जोक्स: महिला- हेलो सर, मुझे आपसे मिलकर कुछ बातें करनी है .. आप मेरे एक बच्चे के पिता हो..

फिर से एक बारबिहारी वॉइस आपके लिए जोक्स का पिटारा लेकर आया है, यह जोक्स बिल्कुल ही नए और ट्रेंड में है, मुझे आशा है कि ये जोक्स जरूर आपके चेहरे पर हंसी लाएगी, तो आइए पढ़ते हैं आज के लिए आपके जोक्स-

Joke-1

पप्पू और टप्पू बात कर रहे थे…

 
whatsapp channel

पप्पू बोला – मेरा बॉस  सभी को परेशान करता रहता था,

तो  मैंने कल शाम को उसके खाली टिफिन में

google news

दो चॉकलेट चुपके से रख दिया और एक पर्ची भी डाल दिया …!

उस पर्ची में लिखा हुआ था- ‘जानू दोनों चॉकलेट तुम ही खाना लेना, उस चुड़ैल को एक भी मत देना’

आज सुबह बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था,

चेहरा भी काफी सूजा हुआ था, एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था…!!

Joke-2

Joke-3

बीवी अपने पति को मैसेज किया – अजी आपको अपनी पड़ोसन कैसी लगती है…?

बीवी को खुश करने के लिए पति ने कह दिया –

बिलकुल बंदरिया जैसी…!

बीवी – अच्छा फिर आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना,

नहीं लाये तो ये मैसेज अपने पड़ोसन को दिखा दूंगी…!!!

Joke-4

डॉक्टर – आपने आने में देर कर दी…

पप्पू (हैरानी से उदासी भरे शब्दों में) –

क्या हुआ डॉक्टर साहब,

अब कितना वक्त बचा है मेरे पास…?

डॉक्टर –अरे यार,तुम मर थोड़े ना रहे हो,

छह बजे का अपॉइंटमेंट था तुम्हारा और

तुम बस सात बजे आए हो…!!!

Joke-5

Joke-6

चिंटू –ये शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे

चि. और सौ. क्यों लिखा होता है…?

मंटू – पता नहीं भाई मुझे, तू ही बताओ ना…!

चिंटू – इन दोनों का मतलब होता है कि शादी के बाद

जब पत्नी उसे ‘सौ’ भी सुनाएगी, तो पति ‘चि’ तकनहीं करेगा…!!!

Joke-7

लोग कहते हैं ना प्यार की शुरुआत लड़ाई से होती है,

तो अभी मैं ईंट मारकर आया हूं,

आती ही होगी वह I LOVE YOU बोलने…

Joke-8

Joke-9

बाबाजी का परम सत्य ज्ञान…

जिंदगी की भागदौड़ में भाई साहब अपनी सेहत का भी ख्याल रखिए…

कहीं ऐसा ना हो जाए …

आप पीछे ही रह जाएं…

और आपका पेट आगे निकल जाए…!!!

Joke-10

एक शराबी अपने दोस्तों के साथ पार्टी का प्लान बनाया  

वह अपने ही घर से रात को बकरा चोरी कर खूब दावत की!

सुबह जब वह अपने घर आया तो बकरा घर पर ही खड़ा मिला ..!

शराबी अपनी बीवी से पूछा- ये बकरा कहां कैसे आया…?

बीवी (गुस्से में) – बकरे को छोड़ो तुम, रात से अपना कुत्ता गायब है…!!!

Joke-11

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles