Friday, September 22, 2023

JOKES: पत्नी बाथरूम से आवाज लगाती है अजी थोड़ा रगड़ दो,पति रोमांटिक अंदाज़ …

अकबर- बीरबल क्या तुम मुझे एक बात बताओगे!

कि अपने कामगारों में सबसे ज्यादा मेहनत

करने वाला कामगार को मैं कैसे पहचान पाउगा ?

whatsapp

बीरबल- महाराज पहले मैं सभी को बुला कर लाता हूँ,

फिर आपको बताउगा !

google news

उसी समय बीरबल सबको बुला लाता है और

उसमे से एक व्यक्ति का हाथ पकड़ कर लाता है

महाराज यह है वो इंसान!!

अकबर- अच्छा मगर तुमने इसे कैसे पहचाना  ?

बीरबल- महाराज! इसका मैने मोबाईल अभी तुरंत चेक किया है,

अभी इसके मोबाइल की बैटरी 98% है!!

जीजा और साली की प्यारी नोक झोक चल रही थी…

तभी जीजा अपनी साली से रोमांटिक सा सवाल करता है.

जीजा- अच्छा साली जी ये बताओ कि रात और सुहागरात

में क्या फर्क होता है?

साली- जीजाजी बताऊँ तो सुहागरात में हमें केवल

अपने पति/पत्नी के साथ ही सोना होता है…

जबकि अन्य रातों में ऐसी कोई पाबन्दी होती नहीं है…

साली की ये बात सुनकर अभी तक जीजा सदमे में हैं…

पत्नी बाथरूम से आवाज लगाती है अजी थोड़ा रगड़ दो

पति बाथरूम में जाता है और रोमांटिक अंदाज़ में कहता है..

पति- बताओ जी कहां रगड़ना है?

पत्नी- अजी आप ज्यादा दिमाग मत चलाओ,

मैंने कपड़ों में साबुन लगाया है

इसे  अच्छे से रगड़ दो…

एक बार हिन्दी की टीचर

बच्चो बताओ कितने प्रकार के काल होते हैं और

उनके सब का नाम क्या क्या हैं?

जोनी- मास्टर जी, पांच तरह के होते हैं काल,

लोकल काल, एस टी डी काल,

आई एस डी काल, ट्रंक काल, और सतश्री काल

अगर पत्नी की नजर से दुनिया को देखोगे तो …

दुनिया मे सबसे परफेक्ट आदमी: उसका पापा।

दुनिया मे सबसे दुखी आदमी: भाई उसका ।

दुनिया मे सबसे सुंदर आदमी: उसका बेटा।

दुनिया मे सबसे किस्मत वाला आदमी: उसकी बहन का पति।

दुनिया मे सबसे झूठा, कंजूस और वाहियात आदमी: आप समझ ही गए होंगे…

यह भी लिखना पड़ेगा क्या…

बेटी नए ऑफिस में नौकरी पकड़ती है …

मां- कैसा चल रहा है बेटी तेरे ऑफिस का काम?

लड़की- काफी जिम्मेदार के साथ मां

मां- वो कैसे बेटी ?

लड़की- जब भी कोई काम ऑफिस में बिगड़ता है तो सारे

लोग बोलते है उसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं

पत्नी- अच्छा एक बात बताओ हम सभी लोग पानी पीते क्यों हैं?

पति- इतना भी नहीं पता क्योंकि हमलोग पानी चबा नहीं सकते ना,

इसलिए मजबूरी मे उसे पीना पड़ता है

पत्नी- सुनो जी, तुम ना आजकल घर जल्दी आ जाया करो..

क्यूकी अपने मोहल्ले में काफी चोरियां होने लगी हैं

पति- क्यूँ अब क्या हो गया चोरी

पत्नी- वहीं तोलिया…

जो हमलोग शिमला के होटल से

चुरा कर लाये थे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,867FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles