Jokes: पति- पत्नी एक साथ घूमने जा रहे थे,तभी रास्ते मे एक गधा मिला, पत्नी को सूझी मजाक….

jokes-1

संता(डॉक्टर से): चश्मा लगने के बाद क्या मैं पढ़ सकूंगा ?

डॉक्टर- जी बिल्कुल…

संता- तब तो ठीक है डॉक्टर साहेब,

भला अनपढ़ आदमी

की जिंदगी भी कोई जिंदगी है…!!

jokes-2

jokes-3

jokes-4

पति-पत्नी एक दिन सब्जी मंडी गए…

पत्नी- सुनिए जी, क्या मैं चार किलो मटर ले लूं?

पति- हां, जी बिलकुल ले लो

पत्नी- ओहो मैं लेने की बात नहीं पूछ रही.

मतलब तुम इतनी मटर छील तो लोगे ना,

मैं तो ये पूछ रही हूं…!!

jokes-5

पप्पू बेच रहा था जलेबी लेकिन कह रहा था

आलू ले लो भाई आलू ले लो..

राहगीर- अरे भाई ये तो जलेबी है

पप्पू- चुप हो जा ना भाई ! नहीं तो मक्खियां आ जाएंगी।

jokes-6

jokes-7

एक  बड़ा कंजूस पति अपनी पत्नी के साथ घूमने निकला ।

पत्नी – सुनिए जी, मुझे ज़ोरों की प्यास लगी है।

पानी की  बोतल ले लीजिए ना ।

पति – अच्छा बोलो दही-कचौरी खाना है?

पत्नी – ऐसे मत न बोलो जी, मेरे मुंह में पानी आ गया है ।

पति – बस, तो जल्दी से उसे पी लो । बोतल में डूब के म-रना है क्या …!!!

jokes-8

एक बहुत पुरानी कार की नीलामी चल रही थी…

बोली लग रही थी – 15 लाख… 20 लाख… 40 लाख!

पप्पू ( बगल वाले से) – इस खटारा में ऐसा है क्या है भाई साहब की इतनी बोली लग रही है?

बगल वाला आदमी – इस कार के अभी तक 23 एक्सीडेंट हुए हैं और

गौर करने वाली बात हर बार सिर्फ पत्नी ही मरती है!

पप्पू – ओ रुको मेरी सुनो … मेरी बोली है एक करोड़ रुपये!!!

jokes-9

एक आदमी को हवाई जहाज से उतरते समय दरवाजे पर खड़ी एयर होस्टेस बोली –

हमे उम्मीद है की फ्लाइट में आपको अपने घर जैसा ही माहौल मिला होगा!

आदमी बोला – नहीं जी बिल्कुल ही नहीं, मेरे घर में तो मेरी कोई सुनता ही कहाँ है,

पर यहां तो बस एक बटन दबाओ चार-चार आ जाती हैं…!!!

jokes-10

पत्नी – अजी आज इतना लेट कैसे हो गया ?

पति – वो ऐसा था न जी की आज एक

आदमी की 2000 रुपये की नोट कहीं गुम हो गई थी…

पत्नी – अच्छा… तो आप उस आदमी को नोट ढूंढने में मदद कर रहे थे?

पति – ना जी … मैं तो उस नोट के ऊपर तब से खड़ा था…!!!

jokes-11

प्रेमी – मुझे तो अभी तक यह समझ में नहीं आया है कि

लड़कियां इतनी फैशन करती ही क्यों हैं?

प्रेमिका इतराते हुए कहती है –

अरे मेरे बुद्धू, इतना भी तुम्हें नहीं पता !

जितना ज्यादा जाल खूबसूरत रहेगा!

उतने ही ज्यादा पंछी फंसेगे ना…!!!

प्रेमी बेहोश…

jokes-12

पप्पू – अच्छा ये बताओ,

तुम चाय पीने के लिए कितने हद तक जा सकते हो?

गप्पू – समझ लो ,

इसके लिए मैं एक बार लड़की तक को देखने चला गया था…!!!

एक अंकल एक बच्चे से –कैसी चल रही है पढ़ाई बेटा ?

jokes-13

बच्चे ने कहा – अंकल, समंदर जितना गहरा सिलेबस है,

नदी जितना मैं पाता हूँ , बाल्टी भर ही याद होता है,

इसमे से गिलास भर ही लिख पाते हैं, और चुल्लू भर नंबर आते हैं,

बस उसी में डूब कर म-र जाते हैं…!!!

jokes-14

हमें आशा हैं कि आपको ये सारे जोक्स काफी पसंद आए होंगे . इन्हें दूसरों के साथ शेयर करना बिलकुल  ना भूले.

Manish Kumar

Leave a Comment