आज के दिनों में लोगों को खुश रहना इतना भी आसान नहीं होता, आए दिन लोगों के जिंदगी में तमाम तरह की परेशानियां आती है रहती हैं, जिससे लोग चाह कर भी खुश नहीं रह पाते हैं। इन सभी को ही ध्यान में रखकर ‘बिहारी वॉइस’ अपने पाठकों को खुश रखने के लिए जोक्स का पिटारा लेकर आते रहताहै ताकि पाठकों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे और उनकी जिंदगी सुखमय रहें। तो आइए पढ़ते हैं आज के जोक्स–
पप्पू से एक ने काफी कठिन सवाल पूछ लिया गया-
बताओ सबसे पहले क्या आया – मुर्गी या अंडा ?
पप्पू ने बड़ा सरलता से जबाब दिया कहा – यार, सीधी सी तो बात है…..
जिसका ऑर्डर पहले दिया वो आया !!!
जोक्स -1
एक आदमी एक College के Toilet में गया…
जैसे ही अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो सामने की दीवार पर लिखा हुआ देखा…
इतना जोर अगर यार पढाई में लगाता…..
तो तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता।
जोक्स -2

जोक्स -3
लड़की का फ़ोन आते ही लड़के
लड़का : हां ! बताओ कितने का recharge करवाऊं ?
लड़की : सुनो तुम्हे क्या लगता है कि ….
मैं हमेसा recharge करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूं ?
लड़का : तो अब क्या हुआ ?
लड़की : अब मुझे 2 ड्रेस दिलवा दो न
जोक्स -4
शादी के बाद पप्पू अपने पत्नी के पहले जन्मदिन पर …
बिजनेस के सिलसिले में शहर से कहीं बाहर था।
इसलिए अपने पत्नी के लिए 24 गुलाब के फूल आर्डर किया और…
और फूलों के साथ एक नोट भी लिखा-
डार्लिंग, मुझे तुम्हारी सही उम्र पता तो नहीं है इसलिए…
मैं अपने अंदाजे से तुम्हारे लिए उतने फूल भेज ही रहा हूं
जितनी तुम्हारी उम्र मेरी समझ से हैं…. हैप्पी बर्थडे !!!
उधर फूलवाले ने भी उसी दिन अपनी दूकान कि शुरुआत कि थी,
उसने पहला कस्टमर सोच 12 फूल फ्री में दे दिया …
पप्पू को अभी तक समझ में नहीं आया है कि…..
आखिर उसकी बीवी ने इसके बादउसे तलाक़ क्यो दे दिया ???
जोक्स -5

जोक्स –6
हकीम : लगता है ज़हर फैल गया है…तुम्हारी टांग काटनी पड़ेगी
कुछ दिन बाद मरीज की दूसरी टांग भी नीली पड़ गयी।
हाकिम- लगता है इसमें भी ज़हर फैल गया है, अब ये भी काटनी पड़ेगी
फिर हकीम ने मरीज़ की दोनों टांगे काट नकली टांगे लगा दी
अब फिर नकली टांग भी नीली पड़ गयी
हकीम : अब तुम्हारी बिमारी मुझे समझ आ गयी शकील भाई….
ये तुम्हारी लूंगी color छोड़ती है
जोक्स –7
एक पति-पत्नी दोनों ही अव्वल दर्जे के आलसी थे।
जब एक रात दोनों बिस्तर पर लेट हुए थे तो
बाहर कुछ शोर सुन कर पति बोला-जरा बाहर देखो तो, बारिश तो नहीं हो रही?
पत्नी लेटे-लेटे कही – हाँ हो रही है।
पति- तुमने बिना देखे कैसे जान लिया ?
पत्नी- अभी एक बिल्ली अन्दर आई थी, वो भीगी हुई लग रही थी,मतलब की बारिश हो रही है।
कुछ देर बाद पति फिर बोला- लाइट तो बंद कर दो ज़रा,लाइट की रौशनी में नींद नहीं आ रही
पत्नी- सुनो कम्बल ओढ़ लो, ऐसे ही अंधेरा हो जाएगा।
पति झल्लाते हुए कहा – ठीक है, अब कम से कम उठकर दरवाजा तो बंद कर लो।
पत्नी चिल्ला कर- अब दो काम मैंने कर ना, एक काम खुद भी तो कर सकते ना !!

जोक्स –8
एक आदमी दौड़ता हुआ डॉक्टर के क्लिनिक में आया और घबराएते हुए बोला-
डॉक्टर साहब !डॉक्टर साहब ! मेरी जान बचा लीजिए !
डॉक्टर- क्या हुआ बताओ तो पहले ?
आदमी- डॉक्टर साहब मेरे मुंह में छिपकली घुस गई है!
डॉक्टर हैरान होकर बोला- क्या सच मे ?
छिपकली जब तुम्हारे मुंह में घुस रही थी उस समय तुमने अपना मुंह बंद क्यों नहीं किया ?
आदमी- बड़ी गलती हो गई हुज़ूर….
दरअसल हम सोचे कि पहले जो कॉकरोच मेरे मुंह में घुसा गया था,
यह उसे पकड़कर वह वापस लौट जाएगी !!!
जोक्स –9
एक बात सुन पगली, कुछ भी हो जाए, आऊगां तेरी गली मे ही…
चाहे देर कितना भी हो जाए, लेकिन प्यार तो तुमसे से करुगां
चाहे इसके लिए जेल क्यों न हो जाए।
पाकिस्तान के स्कुल में मास्टर जी अपने बच्चों को पढ़ाते हुए !!
जोक्स –10
लड़की एक गिफ्ट की दुकान में-
काफी देर तक गिफ्ट देखने के बाद …..
एक गिफ्ट की तरफ इशारा करते हुए पूछा…..
भैया ये हंसती हुई चुड़ैल कितने की है?
दुकानदार- मैडम जी, ये तो आईना है !!!