आज के दिनों में लोगों को खुश रहना इतना भी आसान नहीं होता, आए दिन लोगों के जिंदगी में तमाम तरह की परेशानियां आती है रहती हैं, जिससे लोग चाह कर भी खुश नहीं रह पाते हैं। इन सभी को ही ध्यान में रखकर ‘बिहारी वॉइस’ अपने पाठकों को खुश रखने के लिए जोक्स का पिटारा लेकरआते रहता है ताकि पाठकों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे और उनकी जिंदगी सुखमय रहें। तो आइए पढ़ते हैं आज के जोक्स–
जोक्स–1
एक बार एक आदमी की एक टांग की हड्डी टूट गयी…
वो जल्दी से हॉस्पिटल गया तो
देखा कि वहां एक दूसरेआदमी की दोनों टांगें टूटी हुई हैं।
वो उसको देखकर बड़े भोलेपन से बोला कि-
क्या आपकी दो पत्नियां हैं??
जोक्स–2
जोक्स–3
दूल्हा बड़े ही रोमांटिक अंदाज में पूछा – मे आई किस यू बेबी ?
तो दुल्हन ने बड़े शर्माते हुए बोली- बाबू…
हमने तो कभी गैरों को भी मना नहीं किया,
आप तो फिर भी मेरे अपने हो…!!!
जोक्स–4
पत्नी- सुनते हो जी, अब महिलाओं को भी
शनि देव मंदिर के अंदर प्रवेश का अधिकार मिल गया है।
पति- ये तो बहुत बढि़या हुआ,
अब शनि देव को भी पता चलेगा कि साढ़ेसाती किसे कहते हैं…!!!
जोक्स–5
पप्पू घर से मार खाकर स्कूल के तरफ जा रहा था,
तभी रास्ते में किसी ने पूछा, बेटा तुम पढ़ते हो?
पप्पू: नहीं अंकल, बस Uniform पहन कर…
तेरे बाप की बारात में जा रहा हूं।
जोक्स–6
जोक्स–7
एक बार पति और पत्नी बगीचे मे हाथ मे हाथ डाले घूमने निकले
उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा आया और बोला-
अंकल, कल वाली ही ज्यादा मस्त थी।
अब पति चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में
उस बच्चे को ढूंढ नजर रहा है।
जोक्स–8
कल शाम में एक औरत को ठंड से ठिठुरते देख
मेरे दोस्त ने अपना जैकेट से उसके बदन को ढक दिया।
औरत तुरंत जैकेट फ़ेकते हुए कहा-
यार मैं कोई गरीब नही हूं, बस शादी मे जा रही हूं।
जोक्स–9
पप्पू कढ़ी और चावल मिक्स कर बड़े चाव से खा ही रहा था कि
अचानक उस पर एक मक्ख़ी आकर बैठ जाती है …
पप्पू बोला- चल हट जा पगली, ये
वो नहीं है जो तू सोच कर बैठी है !!!
जोक्स–10
Wife:डार्लिंग देखो ना इसे पिछले 8 साल से मैंने नही पहना
फिर भी इसकी फिटिंग पहले जैसी ही है…
सुनो कुछ तो खुदा का ख़ौफ़ करो ????
ये शॉल है!!
जोक्स–11
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024