Sunday, September 24, 2023

Jokes: परीक्षा मे एक प्रश्न पूछा गया कि ‘माल्यार्पण’ का अर्थ बताइये, छात्र का उत्तर पढ़ बहुत हसोगे..

आज के दिनों में लोगों को खुश रहना इतना भी आसान नहीं होता, आए दिन लोगों के जिंदगी में तमाम तरह की परेशानियां आती है रहती हैं, जिससे लोग चाह कर भी खुश नहीं रह पाते हैं। इन सभी को ही ध्यान में रखकर ‘बिहारी वॉइस’ अपने पाठकों को खुश रखने के लिए जोक्स का  पिटारा लेकरआते रहता  है ताकि पाठकों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे और उनकी जिंदगी सुखमय रहें। तो आइए पढ़ते हैं आज के जोक्स

जोक्स–1

पप्पू-पापा आप जल्दी से तैयार हो जाओ

whatsapp

पापा- वों क्यों ?

पप्पू- पापा आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं

google news

पापा-अच्छा ये तुझे किसने कहा ?

पप्पू-पापा वो पड़ोस में अंकल हैं ना

जब मैं उनकी लड़की को छेड़ दिया, तो उन्होने बोला देख लेंगे तुझे।

जोक्स-2

पप्पू भाई बनकर एक मशहूर सेठ को फोन लगाया

पप्पू-ओ सेठ सुन, जल्दी से 10 लाख रुपया भिजवा दे नहीं तो

सेठ- भाया आप बोल कौन रहे हो

पप्पू- सेठ मैं एरिया का भाई बोल रिया हूं

सेठ-अच्छा तो तुम्हारी बहन का नाम एरिया है क्या ?

जोक्स-3

जोक्स-4

दो पागलों ने पागलखाने से भाग जाने का प्लान बनाया ,

पहला- सुनो कल जैसे ही गेट खुलेगा

हमलोग चौकीदार को मार देंगे और भाग जायेंगे,

दूसरा -हां आइडिया तो बहुत अच्छा है,

अगले दिन सुबह दोनों गेट के पास गए ,

 तो देखा- गेट तो खुला था पर चौकीदार गायब था

पहला-अरे यार चौकीदार कहां  हो गया,

अगर वो होता तो हमलोग प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे ,

दूसरा-कोई नहीं यार कल try करेगे

जोक्स-5

तीन मूर्ख एक बार ट्रेन में सफर के लिए निकले

अचानक बीच मे किसी ने चेन पुलिंग कर दी।

पहला मूर्ख: लगता है यार ट्रेन का पेट्रोल खत्म हो गया है।

दूसरा मूर्ख:  नहीं लगता है कि ट्रेन का पहिया  ही पंक्चर हो गया है।

तीसरा मूर्ख: रुक जा भाई मैं उतर कर देखता हूं।

(नीचे से चिल्लाता है) अरे भाई

 ट्रेन के तो सारे टायर ही निकल गए हैं …..  

जोक्स-6

जोक्स-7

पत्नी- सुनो जी बेटी अब बड़ी हो गयी है, उसकी शादी करा दो।

पति- हाँ मैंने लड़का देख रखा है।

पत्नी- क्या करता है लड़का ?

पति-लड़का तो पी ऐ (P. A.) है।

पत्नी- लड़का क्या पिये है जी ।

पति-अरे लड़का बैंक में पी ऐ (P. A.) है।

पत्नी-तब तो  मैं बिलकुल भी मैं शादी नहीं होने दूंगी।

देखो तो कमीना बैंक में भी पीये है।

जोक्स-8

एक लड़की को होटल में खाना खाते  

एक मनचले लड़के उससे बात करने की सोचने लगा,

लड़का –हेलो सुनो ,

लड़की-क्या है बोलो  ?

लड़का- ये तुम्हारे बगल वाली सीट खाली है क्या ,

लड़की उसकी तरफ घूरते हुए बोली- हां खाली  तो है,

पर अगर तू यहाँ बैठ गया तो मेरी वाली भी सीट भी खाली हो जाएगी।

जोक्स-9

एक बड़े बोर्ड पर मिक्सर के साथ लड़की की फोटो लगी हुई थी

और बोर्ड पर लिखा था- एक्सचेंज ऑफर…

पति बहुत देर तक से उस बोर्ड को देख रहा था।

यह देख उसकी पत्नी बहुत ही नम्रतापूर्वक बोली…..

सुनिए घर चलिए, यह  ऑफर सिर्फ मिक्सर पर ही है !!!

जोक्स-10

एक आदमी सब्जी लेने सब्जी मंडी पहुंचा……

एक सब्जी की दूकान पर वह कुछ सब्जियां छांट-छांट कर एक तरफ रखने लगा।

जब उसे सब्जियां छांटते-छांटते काफी देर हो गई तो

सब्जीवाला बोला- भाई साहब सब्जी लेनी है या नहीं ?

तब से बाद छांट ही रहे हो…

आदमी- सुन भाई पहले मैं छांट क़र फ़ोटो खींच क़र

बीवी को whatsapp करूंगा

वो जो select करेगी वो ही लूंगा !!!

  सुन सब्जीवाला बेहोश  …

जोक्स-11

जोक्स अच्छे लगे तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें ।

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles