Wednesday, November 29, 2023

JOKES :पति अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा- बीवी ने वाद किया, तो मैंने प्रतिवाद किया, जब उसने बहस शुरू की, तो मैंने भी बहस की….

आज के दिनों में लोगों को खुश रहना इतना भी आसान नहीं होता, आए दिन लोगों के जिंदगी में तमाम तरह की परेशानियां आती है रहती हैं, जिससे लोग चाह कर भी खुश नहीं रह पाते हैं। इन सभी को ही ध्यान में रखकर ‘बिहारी वॉइस अपने पाठकों को खुश रखने के लिए जोक्स का  पिटारा लेकर आते रहताहै ताकि पाठकों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे और उनकी जिंदगी सुखमय रहें। तो आइए पढ़ते हैं आज के जोक्स

एक पति अपनी व्यथा सुनाते हुए कहता है …

बीवी ने वाद किया, तो  मैंने प्रतिवाद किया।

 
whatsapp channel

जब उसने बहस शुरू की, तो मैंने भी बहस की।

वह चिल्लाई, तो मैं भी चिल्लाया।

google news

फिर वह रोने लगी और इस तरह आखरी में…..

आंखों से बरसते आंसुओं कि वर्षा मे डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार वह जीत गई।

जोक्स–1

एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में आपस मे झगड़ रहा था।

पत्नी- सुनो ये वाला स्टील का गिलास लो।

पति- नहीं, मई इससे  जरा और बड़ा गिलास लूँगा ।

दुकानदार- साहब जी, आप मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लो ना।

पति- अरे भैया, तुम्हें बस बेचने की पड़ी है, लेकिन  बात है  कि …

इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ अंदर घुसता ही नहीं है,

मैं इसे मांजूगा कैसे !!!

जोक्स–2

लडका-लडकी दोनों होटल में गए|

वेटर:- मेम आपके लिए क्या लाये ???

लडकी:- सुनिए मिर्च वाला घेवर..|

वेटर:- क्या..कहा ??

लडकी:-मिर्च वाला घेवर जी …

वेटर:-??????

लडका:-भाई ये गांव की हैं!!!

तु टेंशन ना  ले

ये पिज्जा मांग रही हैं

जोक्स–3

जोक्स–4

पंडितजी की कथा और अपने बीवी की व्यथा बिलकुल एक जैसी होती हैं

समझ में तो कुछ ज्यादा नहीं आता,

फिर भी उसे ध्यान लगा-कर सुनने का नाटक करना ही पड़ता है..!

शादी के वक़्त भाई समझौता दोनों ही  करते है।

स्त्री.. अपने मां बाप व मायका छोड़ देती हैं

और पुरुष अपने सुख-शांति व अच्छे दिनों की उम्मीद।

जोक्स–5

हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने बच्चो से पूछा-

दु:ख ही अपना साथी है, सुख बस आता जाता है। इसे अर्थ स्पष्ट करें।

पप्पू- मास्टर जी बीवी हमेशा घर में रहती है, और साली आती जाती रहती है ।

मास्टरजी ने पप्पू को भारतरत्न के लिए सिफारिश की है।

जोक्स–6

बैंक मैनेजर, सुनिए आज कैश खत्म हो गया है आप कल आना।

पप्पू : नहीं मुझे मेरे पैसे अभी ही चाहिये।

मैनेजर: देखिए आप गुस्सा नहीं करिए, आप शांति से बात कीजिए।

पप्पू :ठीक है तो आप बुलाओ शांति को, उसी से बात करूंगा मैं ।

जोक्स–7

पप्पू अपने घर का दरवाजा निकाला और उसे कंधे पे रख बाजार ले गया …

एक आदमी  पूछा – ओ भाई, क्या ये दरवाजा तुमको बेचना है ?

पप्पू – नहीं,… बस इसका ताला खुलवाना है…इसकी चाबी गुम हो गयी है…

हंसो मत यार जोक्स अभी  भी बाकी है…

आदमी -अगर तुम्हारे घर में चोर घुस जाएगा तो… ??

पप्पू – अरे बेवकूफ… ! वो अंदर जाएगा कैसे … दरवाजा तो यहाँ मेरे पास है ना …

जोक्स–8

जोक्स–9

एक गधा मंदिर के पास चबूतरे पर हुमेशा बैठा रहता था

मंदिर में लोगों की भक्ति देख गधा भी भगवान की भक्ति करने लगा।

गधे की भक्ति से भगवान प्रसन्न हुए और बोले तुम्हें क्या चाहिए मांगो ?

गधा-प्रभु मुझे बस अगले जन्म में भी गधा ही बनाना।

भगवान-नहीं हम तुम्हें दो बार गधा नहीं बना सकते, कुछ और मांगो।

गधा-तो प्रभु मुझे आप अगले जन्म में मुझे पति बना देना।

भगवान –सुनो चालाकी नहीं!

जोक्स–10

प्रीति – मैंने तुमसे शादी करके बहुत गलत किया।

पप्पू- क्यों ?

प्रीती- मुझे ऐसा पति चाहिए था जो मुझसे बस प्यारी प्यारी बातें करे…

मुझसे मजाक भी करे… रात को रोमांटिक गाने भी  सुनाये…

पप्पू- ओये तो फिर तुम्हें शादी की क्या जरूरत एक रेडियो ले लेती !!!

जोक्स–11

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles