हंसना सभी के लिए काफी जरूरी है, आए दिन सभी लोग की लाइफ में जाने कई मुश्किलें आती रहती हैं, जिसको लेकर लोग काफी टेंशन में आ जाते हैं, इस टेंसन के कारण लोगों में काफी बीमारियां भी हो जाती है. डॉक्टर भी लोगों को हमेशा टेंशन नहीं लेने की सलाह देते रहते हैं, परंतु लाइफ में आने वाली परेशानियों से लोग टेंशन में ही आ जाते हैं, इन सभी टेंशन को दूर करने के लिए और लोगों के चेहरे पर हंसी लाने के लिए जोक्स एक काफी अच्छा माध्यम है, इसलिए हम अपने पाठकों को लेकर हमेशा जोक्स लेकर आते हैं, ताकि उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे और वह स्वस्थ भी रहे।तो आइए पढ़ते हैं आज के जोक्स..
लड़की: (रिक्शेवाले से कहती है) स्टेशन तक जाने की कितने पैसे लोगे!
रिक्शावाला- कहता है मैडम मात्र ₹20,
लड़की- (हैरान सा मुह बनाकर करती है) स्टेशन पर जाने के ₹20 लोगे!
रिक्शावाला- हां मैडम यहां से स्टेशन कुल 2 किलोमीटर दूर है’
लड़की हाथ से इशारा करते हुए करती है यह तो रहा स्टेशन
रिक्शावाला- लड़की का तुरंत पीछे खींचते हुए कहता है…
मैडम जल्दी से हाथ पीछे कर लो कहीं
ट्रेन के नीचे आपका हाथ ना आ जाए
सास अपने दामाद से कहती है
जमाई राजा आप अगले जन्म में क्या बनना चाहोगे
जमाई जी- मुझे तो छिपकली बनना है
सास वों क्यों जमाई जी
क्योंकि आपकी बेटी ना बस छिपकली से ही डरा करती है
एक बार इमरान हाशमी एक कॉस्मेटिक शॉप पर जाते हैं
और दुकानदार से कहते हैं
इमरान हाशमी- भैया एक लिपस्टिक दे दो ना
दुकानदार- साहब आपको कौन सा कलर पसंद है
इमरान हाशमी- अरे यार कलर का छोड़ ना
लिपस्टिक का टेस्ट अच्छा आना चाहिए
पति अपने पत्नी से प्रिय मैं तुम्हें बेहद प्यार करता हूं
पत्नी उल्टा जवाब देती हुई
तो क्या मैं आपको प्यार नहीं करती
मैं तो आपके लिए पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं
पति-फिर तुम हमेशा मुझसे क्यों लड़ा करती हो!
पत्नी- मेरे प्रिए तुम ही तो मेरी सारी दुनिया हो ना
एक बार एक रोमांटिक किताब को पढ़ते हुए,
पत्नी अपने पति से कहती है,
पत्नी- अगर कोई खूबसूरत जवान मुझे लेकर भाग रहा हो
और तुम उस समय सामने आ जाओ तो तुम क्या करोगे?
पति- मैं तो उससे कहूंगा “एक खुदा के नेक बंदे”
इसे भगाकर ले जाने की क्या जरूरत है आराम से ले जाओ ना
एक बार पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह घर पहुंचता है
पत्नी (गुस्से में)- सारी रात कहां गायब थे तुम,
और अब सुबह क्यों आए हो,
पति बिल्कुल ही आराम से कहता है,
नाश्ता करने के लिए आया हूं,,,
एक भिखारी अपने दोनों हाथ में कटोरा लेकर भीख मांग रहा था
चिंटू ने एक कटोरे में भिखारी को ₹5 दिया और कहा…
चिंटू- यह दूसरा कटोरा किस के लिए लेकर घूम रहे हो,,
भिखारी(आराम से)- साहब अपने धंधे को बड़ा करने में लगा हुआ हूं…
इसलिए मैंने दूसरी ब्रांच खोल ली है…
एक बार पंडित काफी जख्मी होकर हॉस्पिटल में एडमिट होते हैं
उनसे मिलने एक दोस्त जाता है
दोस्त- कैसी लगी चोट, क्या हुआ था,,
पंडित जी- क्या बताउ यार…
तेरी भाभी कल शाम में छत पर करवा चौथ व्रत कर रही थी…
अपनी आदत के अनुसार मैंने बोल दिया कि…
जल्दी से पूजा कर लो मुझे दो-तीन जगह और भी जाना है
फिर क्या था मेरी ऐसी हालत हो गई!
बेटी(अपने पिता से)- मैं एक लड़के से प्यार करता हूं
और उसके साथ भाग रही हूं…
पिता अरे वाह बेटे क्या बात है…
मेरे पैसे और समय दोनों ही बच गए…
बेटी- पापा यह मैं नहीं बोल रही
बल्कि यह मम्मी की चिट्ठी को पढ़ रही हूं….
जो मम्मी रख कर भाग गई है…
पप्पू को प्लेटफार्म पर टीटी ने पकड़ लिया
टीटी- (पप्पू से) चल चल टिकट दिखा
पप्पू- अरे टीटी साहब मैं तो ट्रेन में आया ही नहीं हूं
टीटी- अच्छा तो बता इसका क्या सबूत है
पप्पू सबसे बड़ा सबूत है कि मेरे पास टिकट नहीं है
उसके बाद पप्पू अभी जेल में जिंदगी बिता रहा है
भाई एक समय था जब रात के 12:00 बजे
भूतों का समय और राज हुआ करता था
लेकिन आज समय बदला…..
अब 12:00 बजे फेसबुक और व्हाट्सएप आ गए
भाई उनका तो रोजगार ही छीन गया
रामू- मैंने अपनी पत्नी को 12वीं करवाई ,
फिर भी बीए और एम ए भी करवाया
इतना ही नहीं उसको सरकारी जॉब भी लगवा दिया
अब क्या करूं?
श्यामू- बस अब एक कोई अच्छा सा लड़का ढूंढ कर
उसकी शादी भी करवा दे …
पति अपने नौकरानी से बेहद ही प्यार करता था
एक दिन अपनी नौकरानी के साथ
चुपके से रोमांस करते हुए कहा कि
तुम मेरी बीवी से भी काफी सुंदर हो
नौकरानी- साहब झूठ मत ना बोलो
पति- नहीं झूठ नहीं बोल रहा हूं सच बोल रहा हूं
नौकरानी- अच्छा ड्राइवर तो बोल रहा था कि…
मेम साहब मेरे से ज्यादा सुंदर है…
पति अभी तक बेहोश पड़ा है
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024