Jokes: पिता:- बेटा, बताओगे कि जान कहां से निकलती है? बेटा:- पापा खिड़की से,बेटा:- मैंने कल..

आज के दिनों में लोगों को खुश रहना इतना भी आसान नहीं होता, आए दिन लोगों के जिंदगी में तमाम तरह की परेशानियां आती है रहती हैं, जिससे लोग चाह कर भी खुश नहीं रह पाते हैं। इन सभी को ही ध्यान में रखकर ‘बिहारी वॉइस’ अपने पाठकों को खुश रखने के लिए जोक्स का  पिटारा लेकरआते रहता  है ताकि पाठकों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे और उनकी जिंदगी सुखमय रहें। तो आइए पढ़ते हैं…

आज के जोक्स

जोक्स–1

बीमार पप्पू को हॉस्पिटल के एक नर्स से ही प्यार हो गया…

whatsapp channel

google news

 

बहुत ही सोचने के बाद उसने प्रपोज करने का सोचा

और प्रपोज करते हुए बोला….

 “आई लव यू सिस्टर” !!!

जोक्स–2

लड़की- मेरे होंठ कितने काफी खराब हैं…

डॉक्टर- तुम प्लास्टिक सर्जरी करा लो तब ।

लड़की- कितने पैसे लगेंगे इसमे ?

डॉक्टर- बस छह लाख रुपये

लड़की- अगर मैं प्लास्टिक खुद ही दे दूं तो??

डॉक्टर- सुनो फेवीकोल भी लेती आना, फ्री में ही चिपका दूंगा !!!

जोक्स–3

जोक्स–4

पति –क्या तुम मेरी फिल्म में काम करोगी ?

पत्नी- हां करूंगी ना. क्या करना होगा उसमे  ?

पति- कुछ नहीं बस तुम्हें नदी में जाकर खड़ी हो जाना है।

पत्नी- तब फिल्म का नाम बहुत रोमांटिक होगा ना ?

पति- हा है ना…..“गई भैंस पानी में” !!!

पत्नी बस तिलमिलाकर रह गई। फिर बोली- तुम मेरी फिल्म में काम करोगे?

पति- हांबताओ मुझे  क्या करना होगा ?

पत्नी- बस तुम्हें घर जाना है और फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है।

ऐसा  ही तुमको दो तीन बार करना है।

पति- अच्छा ठीक है. पर तुम्हारे फिल्म का नाम क्या है?

पत्नी- “धोबी का कुत्ता न घर का न ही घाट का”!!!

जोक्स–5

डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत बड़ा हीनशेड़ी था…. खूब जम के पिता था…

डॉक्टर एक दिन उसे समझाते हुए कहा….

डॉक्टर : सुनो नशा आहिस्ता -आहिस्ता इंसान को मार देता है…

नशेड़ी ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया….

तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी पड़ी है…

जोक्स–6

जोक्स–7

भाई इस ठण्ड की ऋतु का सबसे बड़ा फायदा है

इतना क्या सोच रहे हो ???

बस 1 ही तो फायदा है कि गर्मी नहीं लगती भाई ..

जोक्स–8

पप्पू अपना लेसन याद नहीं किया तो ।

टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किया तुम ?

पप्पू- जी मैम, जैसे ही कल रात को पढ़ने बैठा, लाइट ही चली गई।

टीचर- तो क्या फिर लाइट आई ही नहीं ?

पप्पू- आई थी, पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर से लाइट चली गई।

टीचर- अरे तो फिर से लाइट आयी होगी ना ?

पप्पू- आई थी ना मैड , पर फिर मैं इस डर से पढ़ने ही नहीं बैठा….

कहीं फिर से ना चली जाए !!!

जोक्स–9

पप्पू काफी रो रहा था

मम्मी- क्या हुआ क्यों तुमजानवरों की तरह रो रहे हो?

पप्पू-मुझे स्कूल वालों ने निकाल दिया।

मम्मी- तूने जरूर किसी की बैंड बजाई होगी…

पप्पू-नहीं मम्मी मैंने तो बस एक मच्छर को मारा था ।

मम्मी-बस एक मच्छर मारने पे कैसे स्कूल से निकाल दिया।

पप्पू- मम्मी बस वो मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था ।

मम्मी बेहोश।

जोक्स–10

पप्पू-मां, मैं मोदी जी का भाषण सुनने जा रहा हूं, ,

मां-कहां पर ,

पप्पू-इंडिया गेट पर

मां-पर बेटा आज तो लाल किले पर झंडा फहराया जाता है ना

पप्पू- कोरोना माहमारी है ना, इंडिया गेट पर कोई नहीं होगा।

अकेले बैठकर भाषण सुनूंगा और….

सोशल डिस्टेंस का पालन भी करूंगा। हूं न समझदार।

जोक्स–11

 

Share on