Jokes: शहर की लड़की की शादी गांव में हो गई, लड़की को सास ने भैंस को चारा डालने को कहा….

आज के दिनों में लोगों को खुश रहना इतना भी आसान नहीं होता, आए दिन लोगों के जिंदगी में तमाम तरह की परेशानियां आती है रहती हैं, जिससे लोग चाह कर भी खुश नहीं रह पाते हैं। इन सभी को ही ध्यान में रखकर ‘बिहारी वॉइस’ अपने पाठकों को खुश रखने के लिए जोक्स का  पिटारा लेकरआते रहता  है ताकि पाठकों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे और उनकी जिंदगी सुखमय रहें। तो आइए पढ़ते हैं आज के जोक्स

जोक्स–1

मैडम-  बच्चो जल्दी एग्जाम आने वाले हैं, आज हमलोग इंग्लिश पढ़ेंगे

बच्चे- ओके मैडम

मैडम- बच्चो A से Apple और बताओ तुम A से ?

पप्पू- मैडम “A से मुझे ना देखो…..

सीने से लगा लूंगा”…

मैडम-बाहर निकलो यहाँ से

जोक्स–2

जोक्स–3

शादी में डीजे वाले ने दूल्हे से पूछा- सर कितनी देर तक यहाँ डीजे बजाना है ?

दूल्हा- बस दारू चढ़ने तक…

उसके बाद में तो अपने दोस्त

जनरेटर की आवाज पर भी नागिन डांस करेगे !!!

जोक्स–4

पत्नी- अजी, सुनते हो आप 48 साल की हो गई मै,

पर अभी भी मेरा एक दोस्त मेरे हुस्न की काफि तारीफ करता है।

पति- उस्मान भाई होगा बेबी ।

पत्नी- ओहो तुम कैसे पहचान गए?

पति- अरे वो कबाड़ का व्यापारी है!!!

जोक्स–5

पुलिस ने आधी रात को  दरवाजा खटखटाया।

पुलिस- अपना दरवाजा खोलो जल्दी से ।

पत्नी- कौन है भाई इतनी रात में?

पुलिस -हम पुलिस वाले हैं जी ,

सुनिए आपके पति का एक्सीडेंट हो गया है,

वो ट्रक के नीचे आके पापड़ बन गया है।

पत्नी- तो आप दरवाजे के नीचे से ही सरका दो ना,

फिर दरवाजा खोलने की क्या जरूरत है!!!

जोक्स–6

जोक्स–7

पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फर्स्ट डेट पर जाता है

उसने भावुक होकर अपनी गर्लफ्रेंड से कहा – सुनो ये मेरी पहली डेट है जान

अगर मेरी तरफ से कोई गलती या कमी हो जाए

तो मुझे छोटा भाई समझ कर तुम माफ कर देना !!!

जोक्स–8

एक डॉक्टर साहब को शेरो-शायरी का चस्का लगा

यहा चस्का धीरे-धीरे यह इतना बढ़ गया कि

वो मरीजों को हिदायतें भी शायरी मेंही कह देने लगे।

उन्होने गौर फरमाइएगा…

 ..

दिल मेरा टूटा  जब उठी उसकी डोली,

सुबह दोपहर शाम सिर्फ एक-एक गोली !!!

जोक्स–9

 

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment