Tuesday, October 3, 2023

jokes: लड़का- पता नहीं लड़कियां इतनी फैशन क्यों करती है, लड़की- अरे मेरे लल्लू तुम्हें इतना भी…

Jokes-1

दो लड़कियां आपस में बातें करते हुए

पहली लड़की – अब से मई किसी भी लड़के पर बिलकुल विश्वास नहीं करुंगी

whatsapp

सब एक नंबर के झूठे, धोखेबाज और कमीने रहते हैं…!!!

दूसरी लड़की –  क्या हुआ? बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ किया…?

google news

पहली लड़की – उसका तो नाम मत,  मैं तो उसका

उसका मुंह भी नहीं देखूंगी…!

दूसरी लड़की काफी हैरानी से पूछी – क्यों, ऐसा हो क्या हो गया… 

कहीं तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ तो नहीं लिया…?

पहली लड़की – अरे यार नहीं, उसने ही मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ पकड़

लिया, जबकि उसने मुझे कल बोला था कि वो शहर से कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहा है…!!

Jokes-2

मास्टर जी – ‘मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूंगा प्यार’

इसके  माध्यम से कवि कहना क्या चाहता है…?

पप्पू – इसका मतलब हुआ सर कि कवि

भूत बनकर अपनी प्रेमिका को डराना चाहता है…!!!

Jokes-3

Jokes-4

लड़की देखकर एक लड़का अचानक शायर बन गया…

‘लफ्ज तेरे, गीत मेरे,

कोई गजल सुना डालूं क्या?’

लड़की फाटक से बोली –

‘हाथ मेरे और गाल तेरे,

कान के नीचे मे बजा डालूं क्या?’

Jokes-5

एक बेवकूफ पति अपनी बीबी से कहेगा

कि कभी-कभी चुप भी रह लिया करो…

पर एक बुद्धिमान पति कहेगा कि

जब तुम्हारे लब खामोश होते हैं, तो तुम्हारा चेहरा बेहद ही हसीन लगता है…!!!

Jokes-6

काका – आज मेरे कमर में काफी दर्द है…

जरा सुनो ना, गुप्ता जी के घर जाकर आयोडेक्स ले आओ…

काकी –आगी वह नहीं देंगे…बहुत ही कंजूस हैं..!

.काका – हां वह तो हैं ही खानदानी कंजूस…

पता नहीं इतने सारे पैसे वे लेकर जाएंगे कहां…

यूं ही मर जाएंगे…ऐसा करो ना तुम, अलमारी से

अपनी वाली ही निकाल लो, दर्द बहुत ही ज्यादा है…!

Jokes-7

Jokes-8

पत्नी – अजी, आपने आटा कहां पिसवाया…?

पति(काफी सहमकर) – हमेशा वाली जगह पर तो…

पत्नी – तब आप गेहूं देकर जरूर कहीं सैर सपाटा करने चले गए होंगे…?

पति – नहीं गया कहीं जी, वहीं रूका था…

पत्नी – ध्यान कहां रहता है आप का तो ..

जरूर आती-जाती औरतों को आप देख रहे होंगे, मैं आपको खूब जानती हूं!  

पति(और ज्यादा घबरा गया) – सच में मैं वहीं पर सामने खड़े होकर आटा पिसवाया हूँ

पत्नी – झूठ मत बोलो आप, पूरा व्हाट्सएप में ध्यान होगा

मैं बहुत दिनों से आपको नोट कर रही हूं घर के कोई काम में आपका

थोड़ा भी  ध्यान नहीं रहता…

पति – नहीं, ऐसा तो कुछ भी नहीं है, बताओ तो आखिर हुआ क्या है …?

पत्नी – रोटियां जल कैसे गई फिर..?

Jokes-9

डॉक्टर – और बताओ, कैसे हो अब…?

तुमने शराब पीना बंद किया की नहीं…

मरीज – हाँ डॉक्टर साहब…बिल्कुल ही छोड़ दिया हूँ,

बस जब कोई बहुत ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो कभी पी लेता हूं..!!!

डॉक्टर – ‘बहुत बढ़िया’… और तुम्हारे साथ ये भाई साहब कौन हैं…?

मरीज – जी सर, मैंने इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हूँ…!!!

Jokes-10

काफी देर रात पति-पत्नी एक पार्टी से लौट रहे थे,

तभी रास्ते में पुलिस उनकी गाड़ी रोकी और तलाशी लेने लगी…!

गाड़ी के सभी कागजात सब चेक करने के बाद

इंस्पेक्टर पत्नी की ओर इशारा  पति से पूछा –

ये मैडम कौन हैं…?

पति – ये मेरी पत्नी है…

इंस्पेक्टर – इसका कोई सबूत है आपके पास, जो यह साबित कर सके

कि ये आपकी ही पत्नी है…?

पति ये सुनकर पहले तो दो मिनट के लिए काफी सोच में पड़ गया,

फिर अपने गाड़ी से उतरा और इंस्पेक्टर को एक ओर ले गया

धीरे से कान मे बोला – सर, अगर आप कैसे भी यह सिद्ध कर दें

कि ये औरत मेरी वाइफ़ नहीं है, तो मैं 25 लाख का अपना बंगला आपके नाम कर दूंगा…!

इंस्पेक्टर साहब बेहोश…

Jokes-11

पोते दादी को गीता पढ़ते देख अपनी मां से पूछा…

मां, कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं दादी…?

मां – बेटा, ये तैयारी कर रही हैं “फाइनल ईयर की”…!!!

Jokes-12

संता अपनी बीमार दादी को मोहल्ले के डॉक्टर के यहाँ दिखाने ले गया…

डॉक्टर – दादी अपना मुंह खोलो…

दादी – तो सुनो, हर रोज शाम तुम्हारी बीवी तुम्हारे पड़ोसी से मिलती है…!

अब बस करो, इससे ज्यादा मेरा मुंह ना ही खुलवाना…!!!

Jokes-13

एक औरत अपनी परेशानियों को लेकर एक बाबा के डेरे में गयी …

बाबा ने सभी परेशानियों को बेहद ही गौर से सुना फिर बोले –

बेटी… इसका हल मई निकाल दूंगा, सब ठीक कर दूंगा …

पर इसके लिए थोड़े बहुत खर्च करने पड़ेगे।

औरत ने पूछा – बाबा, कितना खर्च आएगा सब …?

बाबा – मैं तुमसे ज्यादा तो नहीं ले सकता…

लेकिन पुराणों मे हम लोग के कुल 33 करोड़ देवी देवता हैं,

बस सभी के नाम से तुम एक-एक पैसा दान कर देना।

औरत अपने मन मे कैलकुलेट किया तो

बाबा के अनुसार कुल खर्च 33 लाख रुपये आए…

औरत भी काफी चालाक थी…!

उसने भी कहा ठीक है बाबाजी,

आप बस बारी-बारी से 33 करोड़ देवी देवता नाम लीजिए,

मैं सब पर एक-एक पैसा रखते जाऊंगी…!

बाबा डेरे में आज भी बेहोश हैं…!!!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles