आज के दिनों में लोगों को खुश रहना इतना भी आसान नहीं होता, आए दिन लोगों के जिंदगी में तमाम तरह की परेशानियां आती है रहती हैं, जिससे लोग चाह कर भी खुश नहीं रह पाते हैं। इन सभी को ही ध्यान में रखकर ‘बिहारी वॉइस’अपने पाठकों को खुश रखने के लिए जोक्स का पिटारा लेकरआते रहता है ताकि पाठकों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे और उनकी जिंदगी सुखमय रहें। तो आइए पढ़ते हैं आज के जोक्स–
जोक्स–1
सब कहते है ना,
खुदा ने आपको बड़ी ही फुर्सत में बनाया होगा…
सच ही कहते है,
क्योंकि फालतू के काम केवल फुर्सत में ही किए जाते है
जोक्स–2
पिता (बेटे से)- देखो बेटे, जुआ नहीं खेलना चाइए ।
यह एक ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज तुम जीतोगे तो
कल जरूर हारोगे, परसों फिर जीतोगे तो उससे अगले दिन जरूर हारोगे ।
बेटा- बस करिए पिताजी।
मैं सब समझ गया,
अब से आगे मैं एक दिन छोड़ कर खेला करूंगा !!!
जोक्स–3
मोटू, पतलू को गुस्से से बोला ।
मोटू- यार, जब मैंने तुझे पत्र लिखा था कि….
मेरी शादी में तुम जरूर आना तो भी तुम आया क्यों नहीं?
पतलू- अरे भाई, मुझे खत मिला ही नहीं ना ।
मोटू- मैंने तो लिखा था कि खत मिले या ना मिले तुम जरूर से जरूर आना।
जोक्स–4
जोक्स–5
शराबी छत से पटाक से नीचे गिर गया।
सब लोग दौड़ कर आए और
पूछने लगे क्या हुआ भाई ??
शराबी : मुझे तों पता नही भाई…
मैं तों जस्ट अभी ही नीचे आया हूं
जोक्स–6
पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाकर …
पत्नी से कहा: लो पियो इसे एक बार .
पत्नी व्हिस्की को थोड़ा चखती हैं,
फिर कहती है : छी-छी ये कितनी कड़वी है…
पति : और तू बोलती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूं…
जहर का घूंट पिता हूं मैं, जहर का…
जोक्स-7
एक काफी शानदार पार्टी चल रही थी।
तभी एक बहुत सुन्दर सी लड़की पप्पू के पास पहुंची ।
बोली- सुनिए मेरे हाथ में तों खाने की प्लेट है तो क्या आप ,
मेरी टी -शर्ट के उपर से एक चीज़ हटा सकते हैं ,
पप्पू (काफी खुश होकर)- हां बोलिए क्या हटाना है ?
लड़की-अपनी ये कुत्ते जैसी नजर।
जोक्स–8
जोक्स–9
किट-किट की कही से आवाज आ रही थी…
पत्नी (जागकर)- देखिये जी, चूहे कहीं कपड़े तों नहीं कुतर रहे हैं ?
पति (कांपते हुए)-सारी रजाई तो तुम खींच ली हो ,
ये मेरे दांत किटकिटा रहे हैं !!!
जोक्स–10
जोक्स–11
गर्ल फ्रेंड: क्या मेरा जानू सो गया है ।
रिप्लाई: हां
गर्ल फ्रेंड : तो रिप्लाई कैसे कर रहे बदमाश।
रिप्लाई- मैं जानू का बाबूजी बोल रहा हूं बहूरानी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024