जीतू भैया उर्फ जितेंद्र कुमार ने वेब सीरीज की दुनिया मे बनायी है बड़ी पहचान, ये हैं 5 हिट वेब सीरीज

दुनिया में हर इंसान चाहता है कि वह एक बड़ा इंसान बने। लेकिन बेहद कम लोग ही ऐसे होते हैं जो अपने बड़े सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखते हैं। हमारे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का भी कुछ ऐसा ही हाल है। यहां बहुत से लोग जीरो से हीरो बनने का सपना लेकर आते हैं, मगर इनमें से कुछ लोगों के ही सपने साकार हो पाते है। इसी लिस्ट में शामिल हैं जीतू भइया उर्फ जितेंद्र कुमार का नाम। जितेंद्र ने वेब सीरीज और फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है।

Jitendra kumar

वह कितने शानदार अभिनेता हैं इस बात को तो हर कोई जान गया है लेकिन अगर आपको अभी भी जितेंद्र कुमार की प्रतिभा पर संदेह हो तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद उनकी फिल्में और वेब सीरीज देखकर आप अपना संदेह दूर कर सकते हैं। वैसे हम आपकी इसमें थोड़ी मदद करते हैं और आज आपको जितेंद्र कुमार की कुछ बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताते हैं।

शुभ मंगल ज्यादा सावधान :-

Film poster

जितेंद्र को युथ की आवाज कहने का सबसे पहला और अहम वजह यही है कि वह ऐसे-ऐसे कांसेप्ट बेझिझक चुनते हैं जो आज के वक़्त और माहौल में लोगों के सामने रखना बेहद जरूरी है। इन्ही मुद्दों में से एक पर आधारित है ये फ़िल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान। आयुष्मान खुराना स्टारर इस फ़िल्म में जितेंद्र ने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था जो लड़की नहीं बल्कि लड़के से प्यार करता है।

Jitendra kumar and ayushman khurana

सैमलैंगिकता को फिल्मों में हमेशा से मजाक के तौर पर दिखाया जाता रहा है। लेकिन पिछले कुछ सालों से इस मानसिकता में बदलाव दिखा है और इस फिल्म में भी यही दिखाया गया था कि दो लड़के कैसे जमाने से लड़ने से पहले अपने परिवार से लड़ते हैं ताकि उनके रिश्ते को स्वीकृति मिल सके।

कोटा फैक्ट्री :-

Jitendra kumar

हर साल हजारों की संख्या में देशभर से स्टूडेंट आईआईटी की पढ़ाई करने राजस्थान कोटा आते हैं और उन्हीं के संघर्ष और जिंदगी की लड़ाई पर आधारित है ये वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’। इस सीरीज में वैभव नाम के एक लड़के की कहानी दिखाई गई है जो आईआईटी करने आता है और वहां उसे मुश्किल चीजों का सामना करना पड़ता है। सीरीज में जितेंद्र ने एक टीचर की भूमिका निभाई है जो सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि जिंदगी की बातें बताता है और वैभव का उन बातों पर गहरा असर पड़ता है।

पंचायत :-

Jitendra kumar

अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ये सीरीज इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके बड़ी कंपनी में काम करने का सपना देखने वाले अभिषेक के ऊपर है जिसके जिंदगी में उस वक़्त अंधेरा छा जाता है जब उसे फूलेरा गांव में काम करने का मौका मिलता है। गांव की लाइफस्टाइल अपनाने से लेकर वहां उसे कौन कौन सा संघर्ष करना होता है यह इस सीरीज में दिखाया गया है। इस सीरीज के मुख्य हीरो हैं जितेंद्र जिन्होंने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया था।

बैचलर्स :-

Jitendra kumar

जितेंद्र कुमार, जसमित सिंह भाटिया, शिवांकित सिंह परिहार, गोपाल दत्त के अभिनय से सजी ये वेब सीरीज बैचलर्स आपको हंसा हंसा कर लोट-पोट कर देगी। इस सीरीज में ऐसी दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जो हर मुश्किल का सामने बेहद निडर अंदाज में करते हैं और उनकी समस्या के बदले जो हल निकलता है वह और भी मजेदार होता है। टीवीएफ पर मौजूद इस सीरीज में जितेंद्र कुमार का अभिनय बेहद शानदार है।

चमन बहार :-

Jitendra kumar

चमन बहार में जितेंद्र ने बिल्लू नाम के एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया है जिसकी गांव में पान की दुकान है और लोगों का जमावड़ा वहीं लगता है। हालांकि इसकी वजह बिल्कलू नहीं बल्कि एक घर है जहां एक लड़की रहती है जिसे देखने सब बिल्लू की दुकान तक आते हैं और एक दिन उसे भी लड़की से प्यार हो जाता है और उसे पटाने के लिए बिल्लू फिल्मी रास्ते अपनाता है।