अमिताभ बच्चन के इस को-स्टार पर लगा 5 लाख की चोरी का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Priyanshu Kshatriya Arrest: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की झुंड फिल्म (Jhund Film) इसी साल 4 मार्च को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों से मिलाजुला रिस्पांस मिला था। ऐसे में ये फिल्म कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। यह फिल्म एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी। इसमें अमिताभ बच्चन ने विजय बरसे नाम के एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ बाल कलाकार के तौर पर काम करने वाले प्रियांशु क्षत्रिय (Priyanshu Kshatriya) को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Priyanshu Kshatriya Arrest

गिरफ्तार हुए प्रियांशु क्षत्रिय

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रियांशु क्षत्रिय को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। बाल कलाकार के तौर पर इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले प्रियांशु क्षत्रिय पर 5 लाख की चोरी का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक नागपुर के मानकपुर में रहने वाले प्रदीप मोंडावे ने पुलिस में प्रियांशु के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद छानबीन करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

चोरी के आरोप में प्रियांशु क्षत्रिय की हुई गिरफ्तारी

दरअसल इस मामले में जब शिकायत दर्ज हुई तो उसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल और पूछताछ शुरू की। इस दौरान प्रियांशु क्षत्रिय का नाम तब सामने आया जब पुलिस ने एक नाबालिग से पूछताछ की। नागपुर पुलिस ने जैसे ही नाबालिग से चोरी के मामले में पूछताछ करते हुए सवाल जवाब शुरू किए तो इस दौरान उसने सबसे पहले प्रियांशु क्षत्रिय के इस मामले में शामिल होने की बात कहीं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया। बता दें पुलिस ने चोरी के सामान को एक रद्दी के गोदाम के कबूतर खाने से जप्त कर लिया है।

Priyanshu Kshatriya Arrest

कौन है प्रियांशु क्षत्रिय

बात प्रियांशु क्षत्रिय के काम की करें तो बता दें कि झुंड फिल्म में प्रियांशु ने बतौर बाल कलाकार बाबू छतरी का किरदार निभाया है। इस रोल से उन्हें काफी तारीफें भी मिली है। इस फिल्म का निर्देशन नागराज मंजुले ने किया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।