अचानक हेलीकाप्टर से गाँव की शादी मे पहुंच गयी जाह्नवी कपूर, लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आज फ़िल्म इंडस्ट्री की टॉप अदाकाराओं की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं। उन्होंने बेहद कम समय में अपनी एक खास पहचान बनाई है और यही वजह है कि आज उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वह अक्सर मीडिया के कैमरों में स्पॉट की जाती है। वही अभी हाल ही में जाह्नवी कपूर को राजस्थान के जालोर जिले के एक गांव में शादी समारोह (Wedding Ceremony) में शामिल होते देखा गया है। इस शादी में शामिल होने के लिए जाह्नवी हेलीकाप्टर से जालोर पहुंची थीं।

Janhvi kapoor

हेलीकाप्टर से शादी समारोह में पहुंची जाह्नवी कपूर :-

इसके बाद वह वहां से सायला क्षेत्र के मेंगलवा गांव गई जहां उन्होंने मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक सामान का कारोबार करने वाले बिजनेसमैन पारसमल सांवलचंद जैन के परिवार में हो रही बेटी की शादी समारोह में शिरकत की। मगर जैसी ही वहां के लोगों को जाह्नवी कपूर के आने की बात पता चली तो भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि थोड़ी देर शादी में रुकने के बाद जाह्नवी वापस रवाना हो गई जिसके कारण वहां मौजूद उनके फैन्स को बेहद निराशा हाथ लगी। खबरों के अनुसार शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाह्नवी शनिवार को हेलीकाप्टर से जालोर के स्टेडियम में उतरी थीं। फिर वहां से वह सड़क मार्ग के जरिये शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची जहां उन्होंने वधु को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

Janhvi kapoor

लोगों की उमड़ी भीड़ :-

हालांकि इस दौरान जैसे ही गांव वालों को एक्ट्रेस के आने की खबर मिली, वहां ग्रामीणों का जमघट लग गया। जालोर स्टेडियम में भी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी लोग जाह्नवी कपूर के साथ फोटो खिंचवाने का इंतजार कर रहे थे। आपको बतादें कि जालोर पहूंचने के दौरान जाह्नवी कपूर के सुरक्षा व्यस्था के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे। हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस ने मीडिया से काफी दूरी बनाए रखी, उन्होंने मीडिया के एक भी सवालों का जवाब नही दिया। मगर शादी समारोह में शिरकत करने के बाद उनके स्टेज के कई फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

Janhvi kapoor

आधे घँटे रुकने के बाद जाह्नवी हुई मुंबई वापिस रवाना :-

मेंगलवा गांव में तकरीबन 20 से 25 मिनट रुकने के बाद जाह्नवी कपूर सड़क मार्ग से वापस जालोर पहुंची और हेलीकाप्टर से मुंबई रवाना हो गई। हालांकि एक्ट्रेस के आने की खबर लोगों को पहले से बिल्कुल भी नही थी। लेकिन जैसे ही उनका हेलीकाप्टर स्टेडियम में उतरा, उनके आने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और देखते-देखते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। आपको बतादें कि जालोर ट्यूर के दौरान उनके स्टाफ के दो-तीन हमेशा उनके साथ थे। मालूम हो की कड़ी सुरक्षा होने के कारण जाह्नवी के फैन्स उनसे मुलाकात नही कर पाए और उन्हें केवल निराशा हाथ लगी।