मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे की शादी में बनवाया फाइव स्टार से खूबसूरत टेंट रूम, साइना नेहवाल ने दिखाई झलक

Anant Ambani Marriage: मुकेश अंबानी के बेटे की प्री वेडिंग सेरेमनी को लेकर जामनगर में उत्सव का माहौल है. राधिका मरचेंट और अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए देश-विदेश से मेहमान आ रहे हैं और उनके लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है. यह टेंट सिटी फाइव स्टार होटल से भी ज्यादा खूबसूरत है. इसमें सभी मेहमानों के लिए तीन कमरे बने हैं. बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने मेहमानों के लिए बनाए गए इस टेंट सिटी का फोटो शेयर किया जिसमें आप देख सकते हैं कि यह बेहद खूबसूरत है.

साइना नेहवाल ने शेयर किया वीडियो(Anant Ambani Marriage)

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में साइना नेहवाल अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को मिट्टी रंग से सजाए गए इस शानदार टेंट की खूबसूरत झलक दिखाई. इस टेंट में सभी आवश्यक सुविधाएं दी गई है. इस टेंट हाउस में पुरानी शैली में एक बेड बना है और तैयार होने के लिए अलग से वैनिटी रूम बना है.

मेहमानों के लिए तैयार हुआ है फाइव स्टार टेंट

आपको बता दे की जामनगर में कोई फाइव स्टार होटल नहीं है. यही वजह है कि मेहमानों के लिए टाइल वाले बाथरूम सहित सर्वोत्तम तमाम सुविधाओं वाले शानदार टेंट रूम तैयार किया गया है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मरचेंट से होने वाली है.

यह तीन दिवसीय फंक्शन है इसके पहले दिन को ‘ एन इवनिंग एन एवरलैंड ‘ कहा जाता है जहां मेहमानों को अपने हिसाब से कॉकटेल ड्रेस पहनाया जाता है. दूसरे दिन ‘ ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ की मेजबानी की जाएगी जिसका थीम ‘जंगल फीवर ‘होगा. दूसरे दिन के फंक्शन को अंबानी परिवार के द्वारा पशु बचाओ और पुनर्वास केंद्र वंतरा में आयोजित किया जाएगा.

whatsapp channel

google news

 

उसके बाद सभी मेहमान ‘मेला रुज ‘ के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां पर अनेक देसी गतिविधियों का मेल होगा और मेहमान अपने पसंदीदा दक्षिणी एशियाई ड्रेस को को पहनेगें. तीसरे दिन दो कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें पहला टस्कर ट्रेल्स होगा जिसमें सभी मेहमानों को जामनगर की प्राकृतिक सुंदरता को दिखाया जाएगा और दूसरा कार्यक्रम हस्ताक्षर है, और इसमें मेहमानों को हेरिटेज भारतीय ड्रेस पहनाया जाएगा.

Also Read:Bihar News: बिहार के मिनी शिमला के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल के लिए मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, यात्रा होगी सहूलियत

आपको बता दे मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे की प्री वेडिंग सेरेमनी बड़े ही धूमधाम से कर रहे हैं. इसमें देश-विदेश के तमाम मेहमान शामिल हुए हैं. जामनगर के सभी लोगों को इस दौरान भोजन के लिए न्योता दिया गया था.

Share on