Atlee Kumar And Priya Mohan: सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक हर दिन कुछ ऐसी लवस्टोरी होती है, जो काफी वायरल होती है। इनमें से कुछ लव स्टोरीज बेहद दिलचस्प होती है। ऐसे में आज हम जिस कपल की लव स्टोरी के बारे में बात करने जा रहे हैं उनका एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से गहरा नाता हैं। खास बात ये है कि उनकी लव केमिस्ट्री और उनकी स्टाइलिश रोमांटिक तस्वीरों के आगे बॉलीवुड इंडस्ट्री के कपल्स भी फीके नजर आते हैं। यह जोड़ी साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार और उनकी पत्नी कृष्णा प्रिया मोहन की है, जो शादी के 8 साल बाद हाल ही में माता-पिता बने हैं।
शादी के 8 साल बाद माता-पिता बने एटली और प्रिया
एटली कुमार और प्रिया मोहन ने शादी के 8 साल बाद माता-पिता बनने की खुशखबरी को फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए साझा किया है। बीते मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर उन्होंने बताया कि- दुनिया में माता-पिता बनने जैसी दूसरी कोई फीलिंग नहीं है। बता दे हाल ही में प्रिया मोहन ने एक बेटे को जन्म दिया है। जैसे ही उन्होंने इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
एटली कुमार और प्रिया मोहन की लव स्टोरी
साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार और प्रिया ने साल 2004 में शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर दोनों के रोमांटिक अंदाज की कई तस्वीरें वायरल हो चुकी है, जिसमें सांवले एटली कुमार के साथ उनकी खूबसूरत और ग्लैमरस वाइफ को देखकर कई बार लोगों ने दोनों का मजाक भी उड़ाया है और प्यार अंधा होता है जैसे भद्दे कमेंट भी किए हैं। हालांकि ये जोड़ी लाखों लोगों का दिल लुटने में भी कामयाब रही है।
कौन है एटली कुमार
एटली कुमार तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े निर्देशक है। एटली कुमार खुद सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े फैन भी है। उनका कहना है कि शाहरुख खान के साथ काम करना उनका हमेशा से सपना रहा है, जो शाहरुख खान की फिल्म जवान के साथ जल्द पूरा होगा। बता दे शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान को एटली कुमार ही डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और विजय सेतूपति मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बता दे यह फिल्म जून 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कौन है एटली कुमार की खूबसूरत वाइफ प्रिया
एटली कुमार की पत्नी का नाम कृष्णा प्रिय मोहन है। वह तमिल की एक फेमस टीवी एक्ट्रेस रह चुकी है। एटली और प्रिया 8 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे और इसके बाद दोनों ने शादी की थी। वही अब शादी के 9 साल बाद दोनों माता-पिता बने हैं। एटली और प्रिया की कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है।
एटली और प्रिया की इन तस्वीरों के चलते जहां कुछ लोगों ने उनकी लव-केमिस्ट्री की तारीफ की है, तो वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है। हर तस्वीर में एटली और प्रिया की लव केमिस्ट्री और उनके बॉन्ड की झलक साफ नजर आती है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि यह कपल बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है।