संन्यास की घोषणा के बाद टूटे जसप्रीत बुमराह, सोशल मीडिया पर लिखा रुला देने वाला पोस्ट

Jasprit Bumrah Post On Zlatan Ibrahimovic Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से अनफिट होने के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने कारनामों के चलते हर दिन खबरों के गलियारों में आ ही जाते हैं। हाल-फिलहाल सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर एक बेहद भावुक कर देने वाला लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हर किसी की आंखें नम हो रही है।

जसप्रीत बुमराह ने किया रिटायरमेंट पर इमोशनल पोस्ट

बता दे जसप्रीत बुमराह फुटबॉलर ज़्लाटन इब्राहिमोविक के जबरदस्त फैन है। वही जब दिग्गज फुटबॉलर ज़्लाटन इब्राहिमोविक ने रिटायरमेंट का ऐलान किया, तो इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। जसप्रीत बुमराह को भी उनकी रिटायरमेंट की खबर से गहरा झटका लगा। ऐसे में इस खबर को सुनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के यॉर्कर किंग कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट किया।

जसप्रीत बुमराह ने अपनी स्पीड में लिखा-“मेरे लिए प्रेरणा का एक निरंतर स्रोत होने और उस शेर-दिल कभी न पीछे हटने वाले रवैये को खोजने में मेरी मदद करने के लिए, धन्यवाद। आपने खेल में अपने समय के माध्यम से खास यादें बनाई हैं, जो जीवित रहेंगी।”

बता दे स्वीडन स्टार ज़्लाटन इब्राहिमोविक ने रविवार को आखरी खेल के बाद फुटबॉल की दुनिया को अलविदा कहने का मन बना लिया। ज़्लाटन के सन्यास से उनके फैंस भावुक हो गए। वहीं भावुक होने वालों की लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है, जिन्होंने ज़्लाटन इब्राहिमोविक को अपने जीवन की प्रेरणा तक बताया।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।