Janhvi Kapoor Net Worth: बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। जान्हवी ने साल 2018 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था और महज 5 सालों में उन्होंने लोगों के बीच अपनी पहचान अपने अभिनय और अपनी खूबसूरती के जरिए खड़ी कर ली है। जान्हवी अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी है, लेकिन फिल्मों से परे जान्हवी ने अपने लाइफ स्टाइल और अपनी खूबसूरती को लेकर ज्यादा चर्चाएं बटोरी है।
26 साल की जान्हवी जीती है लैविश लाइफस्टाइल
यह तो सभी जानते हैं कि जान्हवी कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बड़े घराने से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में उनका लैविश लाइफ़स्टाइल हमेशा चर्चाओं में रहा है। जान्हवी आज 26 साल की हो गई है। 5 साल के अपने बॉलीवुड करियर में उन्होंने करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है। ऐसे में आइए हम आपको जान्हवी कपूर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं और साथ ही उनके नेटवर्क से लेकर उनके कार क्लेक्शन तक सबकुछ दिखाते हैं।
जान्हवी कपूर की नेटवर्थ
6 मार्च 1997 को जान्हवी का जन्म मुंबई में बोनी कपूर और श्रीदेवी के घर हुआ था। जान्हवी ने धड़क फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और बेहद कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप अदाकारा में शामिल हो गई। जान्हवी कपूर आज करोड़ों की मालकिन है और यह करोड़ों की संपत्ति उन्होंने अपने इस 5 साल के करियर में खड़ी की है। जान्हवी कपूर की इस करोड़ों की संपत्ति का ज्यादातर पैसा फिल्मों की कमाई से आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जान्हवी कपूर की टोटल नेटर्थ 58 करोड़ रुपए की हैं। जानवी की एक महीने की कमाई 50 लाख रुपए से ज्यादा है, वह एक साल में 6 करोड़ों रुपए कम आती है।
क्या है जान्हवी कपूर की कमाई का सीक्रेट
बता दे जान्हवी ने फिल्मों के अलावा स्टेज परफॉर्मेंस, विज्ञापनों और मॉडलिंग के जरिए भी मोटी कमाई की है। जान्हवी कई बड़े ब्रांड का एंडोर्समेंट करती है। जान्हवी ने अपनी कमाई से जुहू में एक घर भी खरीदा है, जिसकी कीमत 38 करोड़ रुपए के आसपास है। उनका यह घर सी फेसिंग है ,जिसमें फर्नीचर से लेकर दीवारों तक सबकुछ बेहद शानदार और खूबसूरत है। जान्हवी का ये घर हर तरह की सुख-सुविधा से लैस है।
कैसा है जान्हवी कपूर का कार क्लेक्शन
जान्हवी कपूर को मंहगी गाड़ियों का भी बहुत ज्यादा शौक है। यही वजह है कि उनके कार कलेक्शन में कई बड़ी गाड़ियां मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जान्हवी कपूर के पास 75 लाख की मर्सिडीज बेंज जीएलसी और 54 लाख की ऑडी a6 कार है। इसके अलावा जान्हवी के कार कलेक्शन में लैंड रोवर रेंज स्पोर्ट्स एचएसआई भी शामिल है।
बात जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे कि धड़क फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर घोस्ट स्टोरी, गुंजन सक्सेना जैसी बड़े बैनर की कई फिल्मों में नजर आ चुकी है।