Who is Orhan Awatramani? बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही बॉलीवुड स्टार किड्स भी काफी पापुलैरिटी बटोरते हैं। बॉलीवुड स्टार किड्स की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर किसी स्टार से कम नहीं है। इस लिस्ट में कई लोगों का नाम शामिल है। वही बीते दिनों सभी ने दिवाली सेलिब्रेशन की कई तस्वीरों को साझा किया, जिसमें सभी लोग काफी ट्रेडिशनल आउटफिट में फुल ऑन दिवाली इंजॉय करते नजर आए।
इस दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। इन तस्वीरों में एक शख्स पर सबकी नजर अटक गई है और यह नाम है ओरहन आवत्रमणि का… यह वही ओरहन है, जो बीते कुछ समय से जान्हवी कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चाओं में छाए हुए हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन है ओरहन आवत्रमणि…?
कौन है ओरहन आवत्रमणि
बीते कुछ समय से कई स्टार किड्स के साथ ओरहन आवत्रमणि की तस्वीरें सामने आ चुकr हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा, अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन, सारा अली खान, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, जान्हवी कपूर से लेकर अहान शेट्टी तक का नाम शामिल है। उन्हें अब तक कई स्टार किड्स के साथ देखा चुका है। बीते दिनों अनन्या पांडे की पार्टी में भी ओरहन आवत्रमणि नजर आए थे और इसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें औरी नाम से जाना जाता है।
औरी काफी लंबे समय से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ काफी लाइमलाइट बटोर चुके हैं। बॉलीवुड की दिवाली बैश पार्टी के में भी वह स्टार किड्स के साथ काफी सेलिब्रेशन करते नजर आए। इस दिवाली सेलिब्रेशन की वायरल तस्वीरों में एक बार फिर उनकी झलक सामने आने के बाद उन्हें लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।
कर्दाशियन सिस्टर से क्या है औरी का नाता
बॉलीवुड सितारों के साथ एक बार फिर दिवाली पार्टी में नजर आए औरी की तस्वीरों के साथ ही उन्हें लेकर सवाल शुरू हो गया है। बीते कुछ समय पहले ही औरी और जान्हवी के डेटिंग की खबरें भी सामने आई थी। हालांकि दोनों की ओर से इस बात को लेकर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया, लेकिन अभी के इंस्टाग्राम पर जान्हवी के साथ उनकी कई फोटोस अपलोड हो चुकी है। ऐसे में यह तो साफ है कि दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है, लेकिन रिश्ता क्या है… इस बात का खुलासा दोनों में से किसी ने नहीं किया है।
औरी सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के भी कई स्टार्स के साथ नजर आ चुके हैं। उनकी कर्दाशियां सिस्टर्स के साथ भी कई फोटोस सुर्खियां बटोर चुकी है। कर्दाशियां सिस्टर्स के साथ वह कई इवेंट भी अटेंड कर चुके हैं। औरी काइली जेनर के साथ भी नजर आ चुके है, दोनों की तस्वीरों में उनका रिश्ता काफी करीबी लगता है। दोनों को एक साथ कई बार कई फोटोस में चिल पार्टी करते देखा गया है।
औरी को सारा तेंदुलकर के साथ भी कई बार क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया है। औरी एक एनिमेशन स्किल्स के ट्रेंड है और वह एक प्रोफेशनल एनिमेटर बनना चाहते हैं। सारा और औरी न सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, बल्कि वह क्लासमेट भी रह चुके हैं। औरी और सारा ने एक साथ कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वहीं ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद भी दोनों ने एक तस्वीर साझा करते हुए अपने इस मूवमेंट को फैंस के साथ साझा किया था।
सारा और औरी का है खास कनेक्शन
औरी का सिर्फ बॉलीवुड हॉलीवुड के स्टार किड्स के साथ ही नहीं बल्कि कई बिजनेसमैन के साथ भी काफी क्लोज रिलेशन है और ईशा अंबानी के भी बेहद करीबी दोस्त माने जाते हैं इंस्टाग्राम पर ओरी के फॉलोअर्स की संख्या 213 के है और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के लगभग सभी स्लैप्स को फॉलो करते हैं उनके करीबी माने जाते हैं और इको कई सेलिब्रिटीज की डिनर पार्टी में भी देखा गया है