जैकलीन फर्नांडिज की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती ही जा रही है। ठग सुकेश चंद्रशेखर जिस पर 200 करोड़ रुपए की ठगबाजी का आरोप लगा था, उसके साथ जैक्लीन की तस्वीर वायरल हो रही हैl इस तस्वीर में जैक्लीन सुकेश चंद्रशेखर के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए नज़र आ रही हैl वायरल फोटो में सुकेश चंद्रशेखर सेल्फी लेते हुए नज़र आ रहे हैं और वह इसके साथ ही जैकलीन फर्नांडिज के गाल पर किस कर रहे हैंl जबकि जैकलीन फर्नांडिस मुस्कुराते हुए दिख रही हैं। वयरल फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों ही काफी खुश हैंl
Was Jacqueline Fernandez dating conman Sukesh Chandrasekhar? New photo reignites controversy https://t.co/nmGCmN79lY pic.twitter.com/AtW7aI9TvY
— Online Dating (@HiiiFren) November 26, 2021
200 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े के जैकलीन फर्नांडिज से पूछताछ
मालूम हो कि हाल ही में जैकलीन फर्नांडिज से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने 200 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े के मामले में पूछताछ की गई थीl यह पूरा मामला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ हैl अब जो खबरें आ रही है, वह जैक्लीन को और मुसीबत में डाल सकती है, क्योंकि खबरों के मुताबिक जैक्लीन सुकेश चंद्रशेखर को डेट कर रही हैंl लेकिन जैकलीन फर्नांडिस ने इस मामले से पूरी इनकार करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया हैl इतना ही नहीं जैक्लीन ने सुकेश चंद्रशेखर के साथ किसी भी तरह के सम्बन्ध होने का खंडन किया हैl ईडी के सूत्रों के मुताबिक यह तस्वीर अप्रैल-जून की है, जब सुकेश चंद्रशेखर को कोर्ट से अंतरिम जमानत प्राप्त हुई थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर चेन्नई में जैकलीन फर्नांडिस से 4 बार मिल चुके हैंl इतना ही नहीं, उन्होंने जैकलीन फर्नांडिस से मुलाक़ात के लिए एक प्राइवेट जेट का भी अरेंजमेंट किया थाl ईडी के सूत्रों से यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि जिस फोन से सेल्फी ली गई है, इसी आईफोन 11 प्रो से इजराइली सिम कार्ड का उपयोग करते हुए एक स्कैम किया गया हैl यह बात भी सामने आ रही कि सुकेश चंद्रशेखर जब जेल में था, तब भी वह इसी मोबाइल का इस्तेमाल किया करता थाl
जैकलीन फर्नांडिस से 7 घंटे की पूछताछ
ईडी के द्वारा दिल्ली मे अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से इस मामले में 7 घंटे की मैराथन पूछताछ की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि सुकेश चंद्रशेखर विवाहित हैं और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल भी इस मामले में सह अभियुक्त हैl दिल्ली पुलिस द्वारा चार्जशीट जारी करके आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 13 अन्य लोगों के साथ मिलकर रैनबैक्सी के भूतपूर्व निदेशक की पत्नी से 200 करोड़ रुपए की ठगी की है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024