बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर ली है। दरअसल ईडी द्वारा जैकलिन की जब्त की गई इस सात करोड़ (Jacqueline Fernandez Property Assets) से ज्यादा की संपत्ति में उनकी प्रॉपर्टी समेत तमाम कीमती वह सभी तोहफे शामिल है, जो उन्हें उनके कथित बॉयफ्रेंड ठग सुकेश चंद्रशेखर ( द्वारा दिए गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर में जैकलीन फर्नांडिस को डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था। सुकेश चंद्रशेखर के मामले में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ की गई, जिसके बाद मिली जानकारी में पता चला कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने करोड़ों रुपए के गिफ्ट दिए थे।
इस दौरान इस बात का खुलासा भी हुआ कि दोनों कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को प्रपोज भी किया था और इस दौरान उन्होंने जैकलिन को डायमंड रिंग पहनाई थी। इस डायमंड रिंग पर जे और एस नाम के अक्षर लिखे हुए हैं।
याद दिला दें बीते दिनों जैकलिन फर्नांडीस और सुकेश चंद्रशेखर की कुछ प्राइवेट मोमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। फोटोस वायरल होने के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इस दौरान इस मामले में पूछताछ के बाद पता चला कि जैकलिन को ठग सुकेश चंद्रशेखर ने करोड़ों रुपए के तोहफे दिए थे, जिनमें 9 लाख रुपए का घोड़ा और 52 लाख रुपए की पर्शियन कार भी शामिल है।