जैकलीन की 7 करोड़ से ज्यादा की संपति जब्त, वसूली केस में ED ने लिया बड़ा एक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर ली है। दरअसल ईडी द्वारा जैकलिन की जब्त की गई इस सात करोड़ (Jacqueline Fernandez Property Assets) से ज्यादा की संपत्ति में उनकी प्रॉपर्टी समेत तमाम कीमती वह सभी तोहफे शामिल है, जो उन्हें उनके कथित बॉयफ्रेंड ठग सुकेश चंद्रशेखर ( द्वारा दिए गए थे।

Jacqueline Fernandez And Sukesh Chandrasekhar

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर में जैकलीन फर्नांडिस को डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था। सुकेश चंद्रशेखर के मामले में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ की गई, जिसके बाद मिली जानकारी में पता चला कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने करोड़ों रुपए के गिफ्ट दिए थे।

Jacqueline Fernandez And Sukesh Chandrasekhar

इस दौरान इस बात का खुलासा भी हुआ कि दोनों कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को प्रपोज भी किया था और इस दौरान उन्होंने जैकलिन को डायमंड रिंग पहनाई थी। इस डायमंड रिंग पर जे और एस नाम के अक्षर लिखे हुए हैं।

Jacqueline Fernandez And Sukesh Chandrasekhar

याद दिला दें बीते दिनों जैकलिन फर्नांडीस और सुकेश चंद्रशेखर की कुछ प्राइवेट मोमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। फोटोस वायरल होने के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इस दौरान इस मामले में पूछताछ के बाद पता चला कि जैकलिन को ठग सुकेश चंद्रशेखर ने करोड़ों रुपए के तोहफे दिए थे, जिनमें 9 लाख रुपए का घोड़ा और 52 लाख रुपए की पर्शियन कार भी शामिल है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।