Sambhavna Seth And Avinash Dwivedi: भोजपुरी एक्ट्रेस, आइटम नंबर डांसर और यूट्यूब पर के तौर पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली संभावना सेठ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। संभावना सेठ इन दिनों अभिनय के पर्दे से दूर अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चर्चाओं में छाई हुई है। दरअसल संभावना सेठ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने हर पल को फैंस के साथ साझा भी करती हैं। संभावना सेठ इन दिनों अपनी लग्जरियस लाइफ को छोड़कर अपने ससुराल अपने पति के साथ आ गई है, जहां वह अपना ग्लैमरस अवतार भूल फुल देसी लुक में नजर आ रही है।
ससुराल पहुंची संभावना सेठ
संभावना सेठ के ससुराल एंट्री करने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि कैसे कभी आइटम नंबर करने वाले संभावना सेठ एक लंबे घूंघट में नजर आ रही है। संभावना सेठ की ससुराल की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर फैंस अलग-अलग अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
कहां है संभावना सेठ का ससुराल
बता दे संभावना सेठ का ससुराल उत्तर प्रदेश में है। हाल ही में संभावना सेठ अपने पति अविनाश द्विवेदी और सास-ससुर के साथ गोरखनाथ बाबा के दर्शन करने दी गई थी। संभावना सेठ ने खुद साझा अपनी तस्वीरों में यह बताया है कि वह शादी के 6 साल बाद ससुराल आई है। उनका ससुराल गोरखपुर में है और वह यहां आकर बेहद खुश है।
गांव जाकर संभावना सेठ फुल देसी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है। इस दौरान सामने आई उनकी सभी तस्वीरों में उन्होंने सलवार सूट पहना हुआ है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है। गांव की गलियों में घूमती संभावना सेठ ने सिर्फ मस्ती ही नहीं की, बल्कि अपने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई और इन तस्वीरों को संभावना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि संभावना ने लंबा घुंघट भी लिया हुआ है।
View this post on Instagram
गोरखपुर पहुंचे संभावना सेठ की सादगी ने उनके फैंस का दिल लूट लिया है। यही वजह है कि उनकी वायरल होती इन तस्वीरों पर फैंस अलग-अलग अंदाज में रिएक्शन देते और प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान हर किसी ने संभावना सेठ के सादे अंदाज़ की जमकर तारीफ की है।