ट्रेन में चादर-कंबल ले जाने की आफत से मिला छुटकारा! जानिए आपको कैसे मिलेगा बेड रोल

भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। ठंड में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अपने साथ कंबल या चद्दर लेकर जाने की जरूरत नहीं है। दरअसल रेलवे ने अब डिस्पोजेबल बेडरोल की सुविधा शुरू की है। गौरतलब है कि पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के चलते इस सुविधा को बंद कर दिया गया था।

यात्रा में कंबल-चादर ले जाने से निजात

भारतीय रेलवे की ओर से इस सुविधा को फिर से शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत यात्रियों को अब ₹150 में डिस्पोजेबल बेडरोल मिलेगा। अब यात्रियों को सफर में खुद के साथ कंबल, चद्दर ले जाने के झंझट से निजात मिलेगी। बता दें यह सुविधा लंबी दूरी वाले यात्रियों को दी जाएगी।

whatsapp channel

google news

 

भारतीय रेलवे की ओर से इस सुविधा को लेकर साझा की गई जानकारी के मुताबिक यह सुविधा फिलहाल कुछ चुनिंदा गाड़ियों में ही शुरू की गई है। रेलवे ने इस सुविधा के लिए ₹150 की किट तैयार की है। इस किट में आपको कई सारी चीजें मिलेंगी, जिसमें एक कंबल के साथ टूथपेस्ट और मास्क भी उपलब्ध है।

₹150 की रेलवे किट में क्या कुछ मिलेगा?

  • बेडशीट (Bed Sheet White(20 GSM)
  • एक ब्लांकेट (Blanket Grey/Blue(40 GSM))
  • हवा वाला तकिया (Inflatable Air Pillow White)
  • तकिए का सफेद कवर (Pillow Cover WHITE)
  • इस्तेमाल करने के लिए तोलिया (Face Towel/Napkin WHITE)
  • डिस्पोजेबल फेस मास्क (Three ply Face Mask)

रेलवे की ओर से यह सुविधा रेलवे यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के मद्देनजर शुरू की गई है, जिसके तहत अब रेलवे यात्रियों को खुद के साथ कंबल या चादर का बोझ उठाकर ले जाने की जरूरत नहीं है।

Share on