सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का एलान, बोलीं- ‘अब बस मेरा शरीर खराब हो रहा है’

भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया है कि वह इस सीरीज के बाद टेनिस को अलविदा (Sania Mirza Retire from Tennis) कर देंगी। बता दे सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में हार के बाद यह ऐलान किया है। इस दौरान सानिया मिर्जा ने अपने स्टेटमेंट (Sania Mirza Statement) में क्या कुछ कहा आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

टेनिस को अलविदा कहेंगी सानिया

सानिया मिर्जा के सन्यास की खबर ने उनके फैंस को दुखी कर दिया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में उनका प्रदर्शन कुछ खास था अच्छा नहीं रहा। सानिया मिर्जा को वुमेंस सिंगल के पहले दौर में 4-6, 6-7 से करारी हार का मुंह देखना पड़ा, जिसके चलते वह खुद भी काफी दुखी महसूस कर रही है। सानिया मिर्जा के सन्यास लेने की खबर की पुष्टि खुद उनके पिता और कोच इमरान मिर्जा ने की है।

whatsapp channel

google news

 

सानिया मिर्जा ने अपने संन्यास के ऐलान के साथ कहा कि- मैंने यह फैसला किया है कि यह मेरा आखरी सीजन होगा। यह उतना आसान नहीं है। इसके कई कारण है। इस बात पर मुझे यकीन नहीं है कि मैं पूरा सीजन भी खेल पाऊंगी या नहीं। हालांकि मैं यह सीजन पूरा खेलना चाहती हूं।

खराब हो रहा है मेरा शरीर- सानिया

सानिया मिर्जा ने कहा मुझे लगता है कि अब उम्र के इस पड़ाव पर रिकवरी में मुझे लंबा समय लग रहा है। मैं काफी ट्रेवल कर रही हूं और ऐसा करके मैं अपने 3 साल के बेटे को जोखिम में डाल रही हूं। मुझे लगता है मेरा शरीर खराब हो रहा है। मेरा घुटना आज मैच के दौरान वास्तव में बहुत ज्यादा दर्द कर रहा था। मैं यह नहीं कह रही कि इस कारण हम मैच हारे, लेकिन अब चोट के बाद रिकवरी में मुझे ज्यादा वक्त लग रहा है, क्योंकि मैं बुजुर्ग हो रही हूं।

बेस्ट है सानिया का सफर

सानिया मिर्जा ने बतौर टेनिस प्लेयर अपने कामयाबी के सफर की पूरी कहानी लिखी है, जिसमें उन्होंने कई इतिहास भी रचे है। सानिया के नाम 2009 में मिक्स्ड डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन के अलावा उन्होंने साल 2015 में महिला डबल्स में विंबलडन और यूएस ओपन में 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बता दे सानिया मिर्जा ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है।

Share on