Ira Khan And Nupur Shikhare: आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली इरा खान (Ira Khan) ने हाल ही में अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग सगाई कर ली है। दोनों ने साल 2021 में सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्ते की ऑफिशल अनाउंसमेंट की थी। 2 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे इरा और नुपुर शिखरे सोशल मीडिया के जरिए अक्सर अपने रोमांटिक अंदाज की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते हैं। नुपुर शिखरे और इरा खान की सगाई में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों के साथ-साथ परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। ऐसे में आइए आपको बताते हैं इरा खान और नूपुर शिखरे की लव स्टोरी (Ira Khan And Nupur Shikhare Love Story) कैसे शुरू हुई।
कौन है नूपुर शिखरे
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के इकलौते दामाद बनने वाले नूपुर शिखरे एक सेलेब्रेटी फिटनेस ट्रेनर है। बता दे नूपुर शिखरे आमिर खान के अलावा सुष्मिता सेन के भी फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं। इसके आलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी फिटनेस की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर काफी लाइमलाइट बटौरते हैं।
कैसे शुरु हुई इरा खान और नुपुर शिखरे की लव-स्टोरी
नुपुर शिखरे और इरा की पहली मुलाकात आमिर खान के घर पर लॉकडाउन के दौरान हुई थी। दरअसल इस दौरान इरा खान अपने पिता के साथ उनके घर पर ही रहती थी। पिता की फिटनेस के साथ ही नूपुर शिखरे उनकी बेटी इरा खान की फिटनेस का भी ख्याल रखने लगे। फिटनेस ट्रेनिंग के दौरान दोनों के बीच की करिबयां बढ़ी और प्यार परवान चढ़ने लगा। इसके बाद दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमेंटिक और क्यूट अंदाज की तस्वीरें देख साझा करने लगे।
फिल्मी अंदाज में किया था इरा खान को प्रपोज
बता दे नूपुर शेखर ने इरा खान को बड़े फिल्मी अंदाज में एक इवेंट के दौरान रिंग के साथ प्रपोज किया था, जिसके बाद इरा खान ने हां कहा… तो नूपुर शिखरे ने उन्हें रिंग पहनाई थी। इरा खान और नूपुर शिखरे के प्रपोजल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था।
डिप्रेशन का शिकार हो चुकी है इरा खान
इरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को सोशल मीडिया के जरिए ही साझा करती है। इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर बताया था कि वह 14 साल की उम्र में डिप्रेशन का शिकार हो चुकी है। इरा ने बताया था कि इस दौरान वह यौन शोषण का शिकार हुई थी और जिस व्यक्ति ने उनका शोषण किया था वह उनकी जान पहचान का था। इस पूरे हादसे ने उन्हें अंदर तक झकझोर कर रख दिया था।