विवादों के ‘किंग’ रहे है ललित मोदी, अकेले दम पर खड़ी की थी IPL, इस वजह से देश छोड़ पड़ा भागना

ललित मोदी और सुष्मिता सेन (Lalit Modi And Sushmita Sen) के रिश्ते की खबर ने सभी को चौंका दिया है। ललित मोदी ने गुरुवार की शाम एक ट्वीट किया और इस बात का खुलासा किया कि वह देश की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट (Lalit Modi And Sushmita Sen Dating) कर रहे हैं, जैसे ही उन्होंने यह ट्वीट किया सुष्मिता सेन और ललित मोदी के लव-अफेयर  (Lalit Modi And Sushmita Sen Love Affairs) के चर्चे खबरों के गलियारों में छा गए। वही यह बात भी तूल पकड़ने लगी कि क्या 56 साल (Lalit Modi Age) के ललित मोदी के लिए ही सुष्मिता सेन ने 30 साल के रोहमन शॉल (Rohman Shawl Age) को छोड़ दिया था?

आखिर कौन है ललित मोदी (Who Is Lalit Modi)? क्यों उनका नाम अक्सर विवादों (Lalit Modi Controversy) में रहता है? क्यों ललित मोदी को भारत छोड़कर (Reason Behind Lalit Modi Leave India) भागना पड़ा था? यह सभी बातें अब खबरों के गलियारों में टॉप ट्रेंड (Lalit Modi Top Trend News) का हिस्सा बनती नजर आ रही है।

Lalit Modi

ड्रग्स मामले में घिर चुके हैं ललित मोदी

ललित मोदी का जन्म 29 नवंबर 1965 को दिल्ली के एक बिजनेस परिवार में हुआ था। हालांकि अपने परिवार की छवि से अलग ललित मोदी कई अलग-अलग विवादों को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। ललित मोदी का नाम सबसे पहली बार साल 1985 में तब सुर्खियों में आया, जब वह कॉलेज में थे। इस दौरान ड्रग्स स्मगलिंग के मामले में ललित मोदी पहली बार खबरों के गलियारों में सुर्खियां बटोरते नजर आए थे। हालांकि यह बात अलग है कि इसके बाद शुरू हुआ ललित मोदी और विवादों का नाता अब तक नहीं टूटा है।

Lalit Modi

आईपीएल के विवादों के बाद छोड़ना पड़ा था देश

ललित मोदी को आईपीएल का दाता कहा जाता है। दरअसल अकेले अपने दम पर ललित मोदी ने आईपीएल को खड़ा किया था। हालांकि जब आईपीएल विवाद खबरों के गलियारों में छाया तो ललित मोदी को भारत से फरार होना पड़ा। मौजूदा समय में ललित मोदी लंदन में रह रहे हैं। इतना ही नहीं ललित मोदी को भारत लाने के लिए आज भी कई एजेंसियां काम कर रही है. लेकिन अब तक उन्हें भारत नहीं लाया जा सका है। आईपीएल विवाद के अलावा भी ललित मोदी का नाम कई बार विवादों में घिरा है।

Lalit Modi

ललित मोदी आईपीएल के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं। बता दे आईपीएल में ललित मोदी ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए एंट्री ली थी। इसके अलावा आईपीएल को अकेले अपने दम पर खड़ा करने का श्रेय भी ललित मोदी को जाता है। मालूम हो कि जब आईपीएल की घोषणा की गई, तो उस वक्त बीसीसीआई का एक बड़ा खेमा यह चाहता था कि यह प्रोजेक्ट खत्म हो जाये। ऐसे में अकेले ललित मोदी ने इसे खडा करने में अहम भूमिका निभाई और साथ ही इसे दुनिया भर की सबसे पॉपुलर किया।

Kavita Tiwari