Lalit Modi Net Worth: 4500 करोड़ के मालिक है ललित मोदी, जाने कितनी है उनकी गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन की संपत्ति

ललित मोदी ने गुरुवार शाम एक ऐसा ट्वीट (Lalit Modi Twitt) किया जिसने सभी को चौंका दिया। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने अपने इस ट्वीट में बताया कि वह देश की पहली मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपनी और सुष्मिता सेन की कुछ रोमांटिक तस्वीरें (Lalit Modi And Sushmita Sen Romantic Photos) भी साझा की। इन तस्वीरों को साझा करते हुए ललित मोदी ने न सिर्फ खुलेआम अपने प्यार का इजहार किया, बल्कि सुष्मिता सेन को अपनी Better Half भी बताया। उनके स्ट्रीट के बाद से ही ललित मोदी और सुष्मिता सेन की शादी (Lalit Modi And Sushmita Sen Marriage) की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही है।

Sushmita Sen And Lalit Modi5

शादी करने वाले है सुष्मिता सेन और ललित मोदी?

आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी के इस ट्वीट ने खबरों के गलियारों में तहलका मचा दिया है। इस दौरान उन्होंने अपने ट्वीट में जो तस्वीरें शेयर की है उसमें दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत बॉन्डिंग शेयर करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में जहां एक और ललित मोदी ने खुलेआम सुष्मिता सेन संग अपने रिश्ते पर इतना बड़ा खुलासा किया, तो दूसरी और सुष्मिता अभी भी चुप्पी साधे हुए हैं। सुष्मिता ने अब तक इस मामले पर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है।

कितने करोड़ की है ललित मोदी की संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ललित मोदी के पास करीबन 57 करोड़ डॉलर यानी 4555 करोड रुपए की संपत्ति (Lalit Modi Total Property) है। ललित मोदी दिल्ली के एक कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि उन्होंने अपने नाम की पहचान अपने दम पर खड़ी की है। यह बात अलग है कि ललित मोदी का नाम उनके काम से ज्यादा उनके विवादों को लेकर सुर्खियां बटोरता नजर आया है।

Lalit Modi And Sushmita Sen

कितने करोड़ की मालकिन है सुष्मिता सेन

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सुष्मिता सेन की संपत्ति करीबन 74 करोड़ रूपये (Sushmita Sen Property) की है। 46 साल की सुष्मिता सेन के पास मुंबई के वर्सोवा में एक आलीशान अपार्टमेंट भी है। बात उनकी नेटवर्थ (Sushmita Sen Net Worth) और इनकम (Sushmita Sen Income) की करें तो बता दें सुष्मिता हर महीने 60 लाख रुपये की कमाई करती है। सुष्मिता का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अदाकारा में गिना जाता है।

Lalit Modi And Sushmita Sen

गाड़ियों की शौकीन है सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन को लग्जरी गाड़ियों का बेहद शौक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास BMW 7 सीरीज की 730ld है, जिसकी कीमत एक करोड़ 42 लाख रुपए है। इसके अलावा उनके पास BMW X6 भी है। बता दे इनकी इस कार की कीमत 1 करोड रुपए के करीब है। इसके अलावा सुष्मिता सेन के कार कलेक्शन में ऑडीq7 भी शामिल है।

Lalit Modi And Sushmita Sen

मालूम हो कि सुष्मिता सेन की कमाई का जरिया उनकी फिल्मों के अलावा उनके कई दूसरे काम भी है। दरअसल सुष्मिता सेन कई ब्रांड एंडोर्समेंट करती है। वह एक फिल्म के लिए तीन से चार करोड रुपए की फीस चार्ज करती है। इसके अलावा वह एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 1.5 करो रुपए चार्ज करती है।

Kavita Tiwari