IPL 2024 Schedule: IPL 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, CSK और RCB के बीच ओपनिंग मैच; देखें

IPL 2024 Schedule: BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 2024 आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और बेंगलुरु के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. आपको बता दे कि टूर्नामेंट की शुरुआती 17 दिनों में मैच की शेड्यूल की घोषणा हुई है. मार्च से मई तक लोकसभा चुनाव का ऐलान होने वाला है जिसके कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड पूरे शेड्यूल की घोषणा बाद में करेगा.

पहले मुकाबले 22 मार्च को 8:00 बजे से शुरू होगा जिसके बाद दोपहर के मैच 3:30 पर और शाम के मुकाबले 7:30 पर शुरू होंगे. इस दौरान फैंस को टोटल 4 डबल हेडर मैच देखने को मिलने वाले हैं. फ्रेंच में सबरी से आईपीएल के शेड्यूल का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार आईपीएल का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

देखिए आईपीएल का शेड्यूल(IPL 2024 Schedule)

  • CSK vs RCB, 22 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (चेन्नई)
  • PBKS vs DC, 23 मार्च – दोपहर 3:30 बजे (मोहाली)
  • KKR vs SRH, 23 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (कोलकाता)
  • RR vs LSG, 24 मार्च – दोपहर 3:30 बजे IST (जयपुर)
  • GT vs MI, 24 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (अहमदाबाद)
  • RCB vs PBKS, 25 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (बेंगलुरु)
  • CSK vs GT, 26 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (चेन्नई)
  • SRH vs MI,  27 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (हैदराबाद)
  • RR vs DC,  28 मार्च- शाम 7:30 बजे IST (जयपुर)
  • RCB vs KKR, 29 मार्च- शाम 7:30 बजे IST (बेंगलुरु)
  • LSG vs PBKS, 30 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (लखनऊ)
  • GT vs SRH,  31 मार्च – दोपहर 3:30 बजे (अहमदाबाद)
  • DC vs CSK,  31 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (विशाखापत्तनम)
  • MI vs RR,  1 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (मुंबई)
  • RCB vs LSG, 2 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (बेंगलुरु)
  • DC vs KKR, 3 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (विशाखापत्तनम)
  • GT vs PBKS 4 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (अहमदाबाद)
  • SRH vs CSK 5 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (हैदराबाद)
  • RR vs RCB 6 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (जयपुर)
  • MI vs DC 7 अप्रैल – दोपहर 3:30 बजे IST (मुंबई)
  • LSG vs GT 7 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (लखनऊ)

चेन्नई और बेंगलुरु के बीच होगा पहला मैच

चेन्नई सुपर किंग्स और बेंगलुरु के बीच पहला आईपीएल मैच खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई में होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट का ओपनर खेलेगी. महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. क्योंकि पिछले साल ट्रॉफी जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने रिटायरमेंट का हिंट दिया था.

मोहम्मद शमी हुए आईपीएल से बाहर

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनके बाएं पैर की एड़ी में हुई इंजरी अभी तक ठीक नहीं हुई है और उन्हें सर्जरी करवानी होगी. यह गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि हार्दिक पांड्या पहले ही टीम से अलग हो गए हैं.
 

whatsapp channel

google news

 
Share on