Who is Abhishek Porel Delhi Capital: आईपीएल 2023 का आगाज होने वाला है। 31 मार्च से आईपीएल के मैच की शुरुआत होगी। ऐसे में अभी भी दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट को लेकर लोगों के बीच संशय बना हुआ है। हालांकि बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के लिए ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। टीम मैनेजमेंट की ओर से ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का नाम सामने आया है। ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट अभिषेक पोरेल का नाम सुनते ही हर किसी के जेहन में यह घूमने लगा है कि- आखिर अभिषेक पोरेल कौन है? जो ऋषभ पंत को रिप्लेस करेंगे। अभिषेक पोरेल का खेल कैसा है… ऐसे में अगर आप भी इन सवालों के बारे में सोच रहे हैं, तो आइए हम आपको अभिषेक पोरेल के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।
ऋषभ पंत को रिप्लेस करेंगे अभिषेक पोरेल
अभिषेक पंत इस बार आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि बीते साल दिसंबर में दिल्ली से रुड़की जाते हुए उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस बार आईपीएल 2023 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत की जगह अभिषेक पोरेल खेलते नजर आएंगे।
कौन है अभिषेक पोरेल?
अभिषेक पोरेल बंगाल के एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज है। वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं। अभिषेक ने विकेटकीपिंग के अलावा अपनी बल्लेबाजी के भी जलवे अंडर-19 वर्ल्ड कप में दिखाएं हैं। अभिषेक पोरेल बाएं हाथ के बल्लेबाज है। बीते साल भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी रह चुके हैं। साल 2022 में ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी फॉर्मेट डेब्यू किया था।
इसके अलावा अभिषेक पोरेल रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में बड़ौदा के खिलाफ अर्धशतक भी लगा चुके हैं, जबकि रणजी ट्रॉफी फाइनल में उन्होंने अपनी जबरदस्त पारी से सभी को हैरान किया था। अभिषेक पोरेल को काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना जाता है। बीते दिनों दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के लिए कुछ विकेट कीपर्स के ट्रायल लिए थे, जिसमें अभिषेक पोरेल भी शामिल थे और उन्हें टीम की ओर से फाइनल कर दिया गया है।
अभिषेक पोरेल का क्रिकेट करियर
बात अभिषेक पोरेल के क्रिकेट करियर की करें तो बता दे कि क्रिकेट में उन्हें बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है। वह अब तक 16 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 695 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक लगाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 73 का रहा है। अभिषेक ने 3 लिस्ट-ए मैचों में एंट्री की है। इन मैचों की एक पारी में उन्होंने बैटिंग भी की थी, तब वह चाहत 54 रनों की पारी खेलते नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने तीन टी-20 मैच भी खेले थे, जिसमें 22 रन बनाने में सफल हुए थे। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अभिषेक ऋषभ पंत की भरपाई में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024