IPL 2023 match List: IPL 2023 का 16वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। 16वें सीजन के आगाज को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से शुरु हो गई है। वही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2010 का शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दे इस बार आईपीएल का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। इस दौरान पहला मैच हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। ऐसे में आइए हम आपको 31 मार्च से शुरू होने वाले इस IPL 2023 के पूरे 70 मैच का शेड्यूल बताते हैं और साथ ही दिखाते हैं कि कौन-कब किससे भिड़ता नजर आएगा?
आईपीएल 2023 में होंगे 70 मैच
IPL 2023 के 16वें सीजन की ओपनिंग अहमदाबाद के क्रिकेट ग्राउंड से होगी। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। बता दे कि इस दौरान फैंस को 18 डबल हेडर देखने को मिलेंगे। अगर आपको डबल हेहर का मतलब नहीं पता, तो बता दे कि एक दिन में 2 मैच खेले जाने को डबल हेड कहते हैं। इस दौरान पहला मैच 3:30 पर और दूसरा मैच 7:30 पर खेला जाएगा।
2 अप्रैल को आमने-सामने होंगे राजस्थान और सनराइज
IPL 2022 का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को करारी मात दी थी। वह इस बार गुजरात ही टूर्नामेंट की ओपनिंग कर रही है। बात दूसरी यानी रनरअप रही टीम की करें, तो बता दे कि राजस्थान टीम का पहला मैच 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा।
???? #TATAIPL 2023
????
???? Schedule
????
???? Save The DatesGear up to cheer for your favourite teams ???? ???? pic.twitter.com/za4J3b3qzc
— IndianPremierLeague (@IPL) February 17, 2023
आईपीएल 2023 के शुरुआती 5 मैच
- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 31 मार्च
- पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 1 अप्रैल
- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 1 अप्रैल
- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2 अप्रैल
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस, 2 अप्रैल
आईपीएल 2023 में 2 ग्रुप में होंगे मैच
- ग्रुप-ए: मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स.
- ग्रुप-बी: चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स.
10 टीमों को ग्रुप स्टेज में खेलने होंगे 14-14 मैंच
बात सभी 10 टीमों के बीच खेले जाने वाले मैचों करें को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर एक टीम ग्रुप-ए स्टेज में 14-14 मैंच खेलेगी। इस शैड्यूल के मुताबिक हर टीर को 7 मैच अपने घर में खेलने होंगे, जबकि बाकी के 7 मैच विपक्षी टीम के घर में खेलने होंगे। मालूम हो कि IPL 2023 के मुकाबले कुल 12 जगहों पर ये सारे मैंच खेले जाएंगे। इस दौरान गुवाहाटी, अहमदाबाद, मोहाली, धर्मशाला लखनऊ, हैदाराबाद, कोलकाता, जयपुर, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली और मुंबई में खेले जायेंगे।