Rinku Singh Score In IPL 2023: IPL 2023 में इस समय हर जगह रिंकू सिंह का नाम छाया हुआ है। वहीं जहां आज इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइज हैदराबाद ने अपना दूसरा मैच जीत लिया है, तो एक बार रिंकू सिंह अपने बल्ले के साथ छा गए हैं। बता दे शुक्रवार को हैदराबाद टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया। हालांकि इस दौरान मैच के हीरो हैरी ब्रुक रहे। हैरी ब्रुक ने भले ही शतक जमाया हो, लेकिन इसके बावजूद भी फैंस की नज़रे रिंकू सिंह के बल्ले पर ही टिकी रही।
IPL 2023 में रिंकू सिंह के बल्ले का जलवा
बता दे रिंकू ने गुजरात के खिलाफ खेले गए अपने मैच में आखिरी ओवर में 29 रनों का पीछा करते हुए लगातार 5 बोलों पर छक्के लगा मैच को अपनी झोली में कर लिया था। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरे रिंकू सिंह से फैंस को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी। 229 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने 205 रन बनाए। इसमें से रिंकू सिंह 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाकर छा गए।
भले ही हैदराबाद सनराइज ने मैच जीत लिया हो और हैरी ब्रुक मैच के हीरो रहे हो, लेकिन मैच में हर किसी की जुबान पर रिंकू सिंह का ही नाम था। हर कोई आईपीएल में रिंकू सिंह के बल्ले का भोकाल देखने के लिए बेताब था। बता दे रिंकू सिंह अब तक IPL 2023 के सीजन में 4 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 78 की औसत से 156 रन बनाए हैं। वही अपने लास्ट मैच में भी उन्होंने 58 रनों की नाबाद पारी खेली।
रिंकू सिंह का स्कोर बोर्ड
बात रिंकू सिंह के पिछले 3 मैचों की करें तो बता दे कि रिंकू ने पहले मैच में आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के खिलाफ 33 बोलों पर 46 रन, दूसरे मैच में जीटी (गुजरात टाइटन्स) के खिलाफ 21 बॉल पर 48 रन, तीसरे मैच में एसआरएच (सन राइज हैदराबाद) के खिलाफ 31 गेंदों पर 58 रन की धुआंधार पारी खेली है। ऐसे में रिंकू सिंह का पिछले तीन मैचों का क्रिकेट स्कोर बोर्ड देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल में उनका बल्ला धोनी, रोहित, विराट से ज्यादा तेज चल रहा है।